अर्जुन चौटाला आ रहे थे बादल से तेजाखेड़ा,रास्ते मे सड़क हादसे मे हुए घायल को पहुचाया अस्पताल
Arjun Chautala was coming from Badal to Tejakheda, on the way the injured in a road accident was taken to the hospital

अर्जुन चौटाला
बादल से तेजाखेड़ा जाते वक्त गाँव अबूबशहर के पास हुए सड़क हादसे में घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाते हुए युवा ह्रदय सम्राट भाई अर्जुन सिंह जी चौटाला!
आपको बता दें कि 2 दिन पहले प्रकाश सिंह बादल पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब के उनका फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया था उन्हीं की अंतिम अरदास में पूरा चौटाला परिवार पहुंचा था क्योंकि प्रकाश सिंह बादल और ओमप्रकाश चौटाला का गब्बर भाई थे।
बादल से लौटते समय अब शहर के पास राजगिरा का एक्सीडेंट हो गया था।
थोड़े दिन पहले उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी की थी एसे ही मदद
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला फतेहाबाद के दौरे पर थे और रास्ते में अचानक उन्होंने दुर्घटना देखी तो अपना काफिला वहीं पर रुकवा दिया और घायल को तुरंत सरकारी गाड़ी में अस्पताल में भिजवाया. हरियाणा के डिप्टी सीएम फतेहाबाद के लगभग 20 कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
यह हादसा बड़ोपल के पास हुआ. आज सुबह डिप्टी सीएम फतेहाबाद की तरफ आ रहे थे तो अग्रोहा से निकलते ही बड़ोपल के पास दुर्घटना देखी। एक मोटरसाइकिल सवार ने वहां पर खड़े एक थ्री व्हीलर से जा टकराया। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की नजर जैसे ही इस घटनाक्रम पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवा ली और घायल के पास जा पहुंचे। घायल को उपचार के लिए उन्होंने अपने सरकारी गाड़ी के अंदर अस्पताल में भिजवाया। इसी वजह से अपने तय किए गए समय पर लेट हो गए