logo

हरियाणा में फौजी का मर्डर, रेलवे ट्रैक पर फेंकी बॉडी, शरीर पर गहरी चोटों के निशान

haryana


हरियाणा के अंबाला कैंट से लापता हुए सेना के लायंस हवलदार पवन शंकर का मर्डर कर दिया गया। उसकी डेड बॉडी रेलवे ट्रैक पर मिली है। शव कैंट रेलवे स्टेशन से मोहड़ा के बीच पटरी पर पड़ा था। शव की बरामदगी के बाद तब हड़कंप मच गया, जब लांस हवलदार की पत्नी के मोबाइल पर वॉट्सऐप मैसेज आया। इसमें लिखा था कि आपके पति को खुदा के पास भेज दिया है, पाकिस्तान जिंदाबाद।

इस मैसेज के बाद पुलिस के साथ मिलिट्री पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस भी अलर्ट हो गई है। सैनिक के पोस्टमॉर्टम से पहले ही सेना की टीम अंबाला के अस्पताल पहुंच गई। फिलहाल, वहां किसी तरह की वीडियोग्राफी से इनकार कर दिया गया है।अंबाला पहुंची मिलिट्री पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अभी मामले की जांच चल रही है। कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।


कानपुर का रहने वाला था जवान
पवन शंकर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला था। उसका गांव भोगनीपुर के कैलई गांव में है। जो पिछले 3 साल से अंबाला कैंट में पोस्टेड था। इसके बाद पुलिस ने जवान के बारे में जानकारी जुटाने के लिए कानपुर में भी संपर्क साधा है। पुलिस के साथ आर्मी भी इस मामले में हर तरह के एंगल पर काम कर रही है।


ट्रेन की पटरी के पास मिला शव
हवलदार पवन शंकर 6 सितंबर की शाम सात बजकर 50  मिनट से लापता था। पड़ाव थाना पुलिस ने लांस हवलदार की यूनिट के सूबेदार की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया था। बुधवार रात 11:39  बजे पवन शंकर के नंबर से उसकी पत्नी के पास मैसेज आया था। इसके बाद रात 11:42  बजे पवन के वॉट्सऐप पर लास्ट सीन दिखाई दिया। अगले दिन ट्रेन की पटरी के पास पवन शंकर का शव बरामद हुआ।


जवान के शरीर पर थे चोट के निशान
जानकारी के मुताबिक, जवान पवन शंकर के शरीर पर काफी चोट के निशान भी मिले हैं। हालांकि, इस मामले में पुलिस की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पड़ाव थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। आज अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों का पैनल शव का पोस्टमॉर्टम करेगा।


जांच अधिकारी बोले- आर्मी ढूंढते हुए थाने आई
राजकीय रेलवे के जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा- ''गुरुवार शाम 7 बजे रेलवे की तरफ से हमारे पास जानकारी आई थी। इसमें बताया गया कि शाहपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर बॉडी पड़ी हुई है। शुरुआती जांच में यह एक्सीडेंटल बॉडी लगी। कार्रवाई के बाद हम बॉडी को वहां से ले आए। उसी दौरान कुछ आर्मी पर्सन किसी को ढूंढते हुए आए। उन्होंने कहा कि हमारा एक फौजी गायब है। उन्होंने बॉडी देखी और कन्फर्म किया कि यह वही सैनिक है।

 इस संबंध में पड़ाव थाने में पर्चा भी दर्ज हुआ था। जांच के दौरान हमें पता चला कि पत्नी के पास कोई मैसेज आया है। इसे गंभीरता से लेकर जांच कर रहे हैं। फिलहाल, मौत की वजह के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।''

Click to join whatsapp chat click here to check telegram