IAS दहिया के डिपार्टमेंट में बड़ा गड़बड़झाला,35 सेंटर पर 1200 को ट्रेनिंग; 6500 का ले रहे पेमेंट
Big mess in IAS Dahiya's department, training 1200 at 35 centers; taking payment of 6500

हरियाणा के वरिष्ठ IAS विजय दहिया रिश्वतकांड में फंसने के बाद हरियाणा कौशल विकास मिशन (HSDM) सरकार के निशाने पर आ गए हैं। अभी तक की जांच में HSDM में कई गड़बड़झाले सामने आए हैं। CM फ्लाइंग की रेड में भी बड़े खुलासे हुए हैं। 35 ट्रेनिंग सेंटर ऐसे मिले हैं जिन पर 1200 बेरोजगारों को ही प्रशिक्षण दिया जा रहा था, जबकि ये सेंटर 6500 का विभाग से पेमेंट ले रहे थे।
सबसे हैरानी की बात यह रही कि 4 जिलों में 5 ट्रेनिंग सेंटर पर सीएम फ्लाइंग को ताला लटका हुआ मिला। इसके बाद सरकार ने दहिया से संबंधित दस्तावेजों की जांच भी शुरू कर दी है। एसीबी ने ऐसे कुछ दस्तावेजों को जांच में भी शामिल किया है।
IAS दहिया के डिपार्टमेंट में बड़ा गड़बड़झाला
सरकार द्वारा हरियाणा स्किल डेवलपमेंट मिशन के अंतर्गत प्राइवेट ट्रेनिंग पार्टनर्स के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को सक्षम बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के फ्री ट्रेनिंग कोर्स चलाए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार ट्रेनिंग पार्टनर्स को उनके द्वारा प्रशिक्षण दिए गए युवाओं के हिसाब से भुगतान करती है। आईएएस दहिया के खिलाफ ACB के द्वारा केस दर्ज करने के बाद CMO में इससे संबंधित ढेरों शिकायतें आ रही