logo

Breaking: हरियाणा में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा सफारी पार्क ! 10,000 एकड़ पर बनेगा सफारी पार्क !

Breaking: World's largest safari park to be built in Haryana! Safari Park to be built on 10,000 acres!

SAFARI PARK IN HARYANA

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा भवन, दिल्ली में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि गुरुग्राम और नूँह ज़िले में 10,000 एकड़ में अरावली सफारी पार्क बनाया जाएगा

HARDUM HARYANA NEWS

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा भवन, दिल्ली में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि गुरुग्राम और नूँह ज़िले में 10,000 एकड़ में अरावली सफारी पार्क बनाया जाएगा और इसके लिए सम्बंधित विभागों से सात दिनों में सभी औपचारिकताएँ पूरी करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि यह विश्व की सबसे बड़ी जंगल सफारी बने इसके लिए चरणबद्ध तरीके से काम होगा और यह प्रोजेक्ट 3 फेज में पूरा होगा। इसमें जानवरों की स्वदेशी प्रजातियों के अलावा यहां कि जलवायु में रह सकने वाले विदेशों से लाए जा सकने वाले जानवरों पर भी अध्ययन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि राखी गढ़ी संग्रहालय का डिजाइन जल्द फाईनल होगा। सिंधु घाटी सभ्यता का पुरातत्व महत्व का यह स्थल पर्यटकों के लिए और कैसे आकर्षण का केंद्र बने इस पर भी आज चर्चा की गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now