logo

"बुढ़ियां गी कर दी मौज" अब 2500 नहीं 2750 मिलेगी बुढ़ापा पेंशन, 15 मई से मिलगी पेंशन- हरियाणा

"Old women have fun" Now 2500 not 2750 will get old age pension, pension will be available from May 15- Haryana
whatsapp chat click here to check telegram
पेंशन

हरियाणा में वृद्धावस्था पेंशन को लेकर बड़ी खुशी की खबर है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग CM घोषणा के तहत बढ़ी हुई पेंशन 15 मई के बाद खातों मेंडालने का का किया जाएगा। वित्त विभाग की मंजूरी के बाद विभाग ने पेंशन प्रक्रिया भी तेज कर दी है। पेंशन को लेकर सबसे खास बात यह है कि इस बार सूबे के 17.85 लाख बुजुर्गों के खातों में 2500 रुपए नहीं 2750 रुपए आएंगे। प्रदेश में कुल सामाजिक पेंशन दायरे में आने वाले की 31 लाख लाभार्थियों की संख्या है।

 

 

 

CM मनोहर लाल ने फरवरी 2023 में बजट पेश करने के दौरान वृद्धावस्था सम्मान पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा दायरे की योजनाओं में 250 रुपए की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। सूबे में इस योजना को 1 अप्रैल से लागू किया गया है। इस बार सभी बुजुर्गों सहित अन्य को बढ़ी हुई पेंशन राशि दी जाएगी।

मार्च में देरी से मिली पेंशन
इससे पहले मार्च माह में बजट देरी से मिलने पर लाभार्थियों को देरी से बुढ़ापा  पेंशन मिली थी। नए वित्तीय वर्ष शुरू होने के कारण विभाग के पास बजट नहीं था, इसलिए मार्च माह की पेंशन भी मई माह में दी गई है, लेकिन अब विभाग के पास बजट आ चुका है और विभाग ने बढ़ी हुई पेंशन भी देने की तैयारी कर ली है।

मंत्री ने भी किया दावा
पेंशन को लेकर हरियाणा के न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने भी बड़ा दावा किया है। विभाग मंत्री ने कहा है कि सूबे के पास पेंशन को लेकर बजट आ गया है। उन्होंने दावा किया कि राज्य के पेंशन लाभार्थियों के बैंक खातों में 15 से 20 मई तक पेंशन की राशि डाल दी जाएगी।