logo

12वीं का रिजल्ट देखने की कह कर नीचे आया, चौखट से लटका मिला: छात्र ने किया सुसाइड

Came downstairs asking to see 12th result, found hanging from door frame: Student commits suicide
whatsapp chat click here to check telegram
हिसार

12वी का कल परीक्षा परिणाम आया था।  हरियाणा में लगभग बच्चे पास हुए थे और कुछ फेल । लेकिन कई बार बच्चे परीक्षा परिणाम को लेकर डिप्रेसन मे चले जाते है। हरियाणा के हिसार में 12वीं कक्षा में फेल होने पर 17 वर्षीय नाबालिग लड़के ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। लड़के का नाम दिवेश है और वह मिल गेट के विनोद नगर का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही HTM थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक दिवेश के पिता हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर हैं, वहीं बड़ा भाई एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है।

हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी बोर्ड द्वारा सोमवार को बारहवीं कक्षा का परिणाम जारी किया गया। मिल गेट के विनोद नगर के रहने वाले दिवेश ने भी 12वीं की परीक्षा दी थी। वह परीक्षा में फेल हो गया। परीक्षा का रिजल्ट के बाद ही दिवेश परेशान हो गया। मकान के प्रथम मंजिल पर घर के सदस्य मौजूद थे। इसी दौरान दिवेश ने खाना खाया और परिजनों से रिजल्ट देखने की बात कहकर वहां से चल पड़ा।

कुछ देर बाद जब परिजन नीचे आए तो देखा कि दिवेश कमरे की चौखट से फांसी का फंदा बनाकर लटका हुआ है। इसके बाद परिजन दिवेश को निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।