logo

गांव अरनियावाली सिरसा की छौरी को मिली दूरसंचार विभाग मे नौकरी, पदभार संभाला

 

मेरी छौरियों के छोरों से कम है यह तो आपने सुना ही होगा। आज इस बात को साबित कर दिखाया सिरसा जिला के गांव अरनिया वाली की बेटी वीना सुथार ने।

संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले दूरसंचार विभाग में अरनियांवाली की बेटी को जोब मिलने पर कार्यभार संभाला है। गांव निवासी बृजलाल सुथार की बेटी वीना सुथार दूरसंचार विभाग में PA यानि पोस्टल अस्टिेंट के पद पर नौकरी मिली है। 

वीना सुथार ने बुधवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ अलीगढ़ में कार्यभार संभाला।

पिता के लिए डबल खुशी 
गांव अरनियांवाली निवासी राजमिस्त्री बृजलाल सुथार के एक बेटा व एक बेटी है। बेटा मार्च माह के अंदर हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ। 

अब बेटी दूरसंचार विभाग में पीए यानि पोस्टल अस्टिेंट के पद पर कार्यभार संभाला है। ऐसे में पिता के लिए डबल खुशी है। 


बेटी को नौकरी मिलने पर ब्रजलाल सुथार ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर लिखा है कि बेटियों को विश्वास के पंख देकर देखिए फिर वो कैसे आसमान छूती हैं, शाबास बेटा तुम्हारी इस उपलब्धि से पता नहीं कितनी बेटियों को, उनके अभिभावकों को हौंसला मिलेगा .....मान बढ़ाया है तुमने दो कुलों का नाम रोशन किया है। 

कहा हुई पढाई 

वीना ने बारहवीं कक्षा पास की विवेकानंद स्कूल से 
दोनों भाई बहन दसवीं कक्षा तक सरकारी स्कूल में पढ़ाई की। इसके बाद वीना ने बारहवीं कक्षा तक अरनियांवाली के स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की। वहीं बीएससी व बीएड डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम सिंह कॉलेज से की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">
News Hub