logo

सिरसा सिविल अस्पताल से बच्चा गायब ! डॉक्टर बोले आपकी डिलीवरी ही नहीं हुई ! माँ का रो-रो कर बुरा हाल, देखिये पूरा मामला?

Child missing from Civil Hospital Sirsa! The doctor said that your delivery did not happen at all. Mother's bad condition by crying, see the whole matter?

whatsapp chat click here to check telegram
CIVIL HOSPITAL SIRSA

डॉक्टरों ने कहा कि बच्चा हो जाएगा पहले उन्होंने कहा कि ऑपरेशन करना पड़ेगा लेकिन बाद में कहा कि ऑपरेशन से मां की जान को खतरा है उन्होंने कहा कि नॉर्मल डिलीवरी ही होगी आप थोड़ा इंतजार करें।

HARDUM HARYANA NEWS

SIRSA

मिली जानकारी के अनुसार मीडिया से बात करते हुए जसवीर सिंह गांव डबवाली ने बताया कि वह सिरसा के नागरिक अस्पताल में 30 तारीख से अपनी पत्नी जो कि गर्भवती थी उनको एडमिट करवाया हुआ है।

 

 

 

 

 डॉक्टरों ने कहा कि बच्चा हो जाएगा पहले उन्होंने कहा कि ऑपरेशन करना पड़ेगा लेकिन बाद में कहा कि ऑपरेशन से मां की जान को खतरा है उन्होंने कहा कि नॉर्मल डिलीवरी ही होगी आप थोड़ा इंतजार करें।

 30 तारीख को उन्होंने सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया था उसके बाद 11 तारीख तक इंतजार करते रहे।

कल 12 बजे के करीब डिलीवरी हो गई थी एसा परिवार ने बताया और बच्चे को वजन कम है कहकर नर्सरी मे ले गए।

जसवीर की मां ने बताया कि मुझे बच्चे की शक्ल भी नहीं दिखाई गई एक बार बच्चे को अपनी मां के पेट पर रखा गया और फिर नर्सरी में ले गए।

जब हमने दोबारा बच्चे को देखना चाह तो हमें यह बोला गया कि आपका तो अस्पताल में कोई रिकॉर्ड ही नहीं है ना ही आपके कोई बच्चा हुआ है।

यह सुनकर परिवार आपका बका रह गया और परिवार ने अस्पताल प्रशासन पर यह भी इल्जाम लगाया कि आप पर कार्यवाही होगी आप हमे परेशान कर रहे हो।

जब इस बारे में सरकारी अस्पताल में डॉ राहुल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है अभी हम इसकी पूरी जांच कर रहे हैं जिन डॉक्टर की ड्यूटी थी वह छुट्टी पर है उनको बुलाया गया है।

 उनके आने के बाद पूरा विश्लेषण किया जाएगा और उसके बाद हम बताएंगे कि पूरा सच क्या है और क्या मामला है।