logo

CM का तोहफा हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए ग्रुप-C की नौकरी के लिए 3 और विभाग में आरक्षण लागू; सर्कुलर जारी, भरे जाएंगे 659 पद

CM's gift for the players of Haryana Reservation implemented in 3 more departments for Group-C jobs; Circular issued, 659 posts will be filled
Cm  manohar

( न्यूज हरदम )  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा दिया है। ( न्यूज हरदम ) सरकार ने राज्य के खिलाड़ियों को ग्रुप-C की नौकरियों में तीन अन्य विभागों में भी आरक्षण देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सर्कुलर जारी कर दिया है। तीन नए विभागों में जेल विभाग, वन एवं वन्य जीव विभाग और ऊर्जा विभाग को शामिल किया गया है।

अभी तक 4 विभागों में आरक्षण
सरकार द्वारा इससे पहले गृह विभाग, ( न्यूज हरदम ) खेल एवं युवा मामले विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग और प्रारंभिक शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट खेल व्यक्ति (ओएसपी) और पात्र खेल व्यक्ति (ईएसपी) की श्रेणी के तहत खिलाड़ियों को आरक्षण दिया जा रहा है। सरकार के नए फैसले से अब तीन और नए विभागों को शामिल कर लिया है।

179 को मिल चुकी नौकरी
साल 2022-23 में खेल विभाग के लिए 540.5 करोड़ रुपए बजट ( न्यूज हरदम )  रखा गया था। अब इसे बढ़ाकर 566.04 करोड़ रुपए कर दिया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल कह चुके हैं कि राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए किसी प्रकार से वित्तीय कमी को आड़े आने नहीं दिया जाएगा। खेल विभाग में वर्ष 2023 तक 216 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी की नियुक्ति के लिए पेशकश की गई, जिनमें से 179 खिलाड़ियों ने नौकरी जॉइन की है।

भरे जाएंगे 659 खाली पड़े पद
हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए सरकार एक और खुशखबरी देने जा रही है। ( न्यूज हरदम ) जल्द ही खेल विभाग में भर्ती की जाएगी। विभाग में 659 खाली पड़े पदों को लेकर जल्द सरकार नोटिफिकेशन जारी करेगी।( न्यूज हरदम )  हालांकि इन पदों पर भर्तियां हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए की जाएंगी। विभाग की ओर से पदों को भरने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को प्रस्ताव भेजा गया है।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram