logo

विदेशों में रह रहे हरियाणवी लोगों की शिकायत और समस्याओं का होगा समाधान, सरकार सुरक्षा के लिए बना रही यह योजना

The complaints and problems of Haryanvi people living abroad will be resolved, the government is making this plan for security
NRI

विदेशों में रह रहे हरियाणवी लोगों की शिकायत और समस्याओं का होगा समाधान, सरकार सुरक्षा के लिए बना रही यह योजना

Hardum Haryana News:  हरियाणा सरकार विदेशों में रह रहे लोगों के लिए एक योजना बनाकर उनकी समस्या व शिकायतों का समाधान निकालने के लिए तेजी से काम कर रही है। ताकि विदेश जाने वाले लोगों का किसी प्रकार की परेसानी का सामना न करना पड़े। इसकी जानकारी देते हुए मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि विदेश में रह रहे लोगों की कुछ शिकायतें व सुरक्षा के लिए समस्याएं आ रही है जिसकों लेकर हरियाणा सरकार तेजी से काम कर रही है और जल्द ही इसका समाधान निकाला समस्या को दूर किया जाएगा। 

संजीव कौशल ने विदेश मंत्रालय के सहयोग से हरियाणा के विदेश सहयोग विभाग द्वारा आयोजित श्विदेश संपर्क प्रोग्रामश् कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य सरकार विदेशों में रहने वाले हरियाणा के मूल निवासियों की शिकायतों को दूर करने और उनके हितों की रक्षा के लिए स्पेशल श्नॉन .रेजिडेंट इंडियन सेल स्थापित करने पर तेजी से काम कर रही है। सचिव ने बताया कि ये एनआरआई सेल पुलिस विभाग से स्वतंत्र रूप से संचालित होंगेण् साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा को अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता पर गर्व हैण् यहां हिन्दू ए सिखए मुसलमान के अलावा अन्य धर्म के लोग भी सामाजिक सद्भाव से रहते हैंण्

मुख्य सचिव ने प्रदेश की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हरियाणा का कोई युवा विदेश में जाने और जॉब करने की इच्छा रखता है तो उसको श्युवा अधिकारिता और उद्यमिता विभागश् द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जाता हैण् उन्होंने बताया कि राज्य सरकार विदेशों में उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसरों के बारे में युवाओं को शिक्षित करने के लिए विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सक्रिय रूप से सेमिनार आयोजित कर रही हैण् ताकि युवा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानोंए छात्रवृत्ति कार्यक्रमोंए प्रवेश प्रक्रियाओं और विदेशों में रोजगार की संभावनाओं के बारे में ज्ञान प्राप्त कर सकेंण् उन्होंने कहा कि यहां आधिकारिक भाषा हिंदी के अलावा पंजाबी भाषा को दूसरी भाषा के रूप में मान्यता दी गई है और पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों की भर्ती के प्रयास किए गए हैं.

Click to join whatsapp chat click here to check telegram