logo

खट्टर के सरकारी दफ्तर मे 45 करोड़ का भ्रष्टाचार, सबूतों के साथ खोले भ्रष्टाचार के राज -अनुराग ढांडां

Corruption of 45 crores in Khattar's government office, secrets of corruption revealed with evidence - Anurag Dhandan
सीएम हरियाणा

Haryana के सीएम के प्रिंसिपल ओएसडी पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार के सबूत आये सामने- AAP आम आदमी पार्टी के हरियाणा के नेता अनुराग ढांडा ने कागजात दिखाते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व OSD नीरज दफ्तुवार ने पद पर रहते हुए अपने परिवार की कंपनी को 45 करोड़ की जमीन कोड़ियों के भाव 75 लाख में हस्तांतरित कराई।

पूर्व ओएसडी ने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर, सीएमओ में रहते हुए किया घोटाला। सवाल यह है कि 45 करोड़ की यह रकम किस काम के बदले में मिली? इसकी जांच सीबीआई और ईडी से कराई जाये। यह भी जांचा जाए कि 12 दिनों में CLU कैसे जारी हुआ?

खट्टर के सरकारी दफ्तर मे 45 करोड़ का भ्रष्टाचार

इस नेता ने दिखा दी रजिस्ट्री

सबूतों के साथ खोले भ्रष्टाचार के राज

आम आदमी पार्टी के अनुराग ढांडां ने खोलते पत्ते

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">