logo

चौथे दिन के NSS शिविर की योग के साथ हुई शुरूआत

NSS

भट्टू/फतेहाबाद, 2 जनवरी। शहीद नरेंद्र सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मेहूवाला में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन की शुरुआत योग के साथ हुई। योग शिक्षक श्री पवन ने उपस्थित को योग का महत्व व कैसे योग के द्वारा बीमारियों से दूर रह सकते हैं, के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में वार्ड नंबर 2 के जिला पार्षद श्री भाल सिंह जांगड़ा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने संघर्ष के महत्व व समाज सेवा के बारे में बताया। 

दोपहर के स्तर के मुख्य अतिथि भट्टू से आए हुए एसएचओ श्री कुलदीप रहे। उन्होंने बाल सुरक्षा कानून व सडक़ सुरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने जागरूकता रैली को भी झंडी दिखाई। संस्कृत प्रवक्ता अशोक ने स्वयंसेवकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी व अपने एनएसएस के अनुभव स्वयंसेवकों के साथ साझा किया। इसी के साथ उन्होंने बैडमिंटन लीग की भी शुरुआत की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">