logo

सिरसा में दबंग महिला सरपंच ने खट्टर को दी चेतावनी, सरकार चाहे गोली मार दे पर हम अपने हक लेकर रहेंगे

Dominant woman sarpanch in Sirsa warns Khattar, even if the government shoots us, we will take our rights
महिला सरपंच

सिरसा जिला में आज महिला सरपंच के अगुवाई के अंदर सीएम मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका गया और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. महिला सरपंच ने जानकारी देते हुए कहा है कि सरपंचों का धरना जारी रहेगा।  जब तक उनको उनका हक नहीं मिल जाता । महिला सरपंच ने बताया कि देश के अंदर मजदूर वर्ग सरपंच वर्ग कर्मचारी वर्ग सभी लोग दुखी हैं।  इस सरकार से परेशान हैं।  सरकार उनकी तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही बल्कि उनको दबाने की कोशिश कर रही है ।

महिला सरपंच ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चाहे सरकार मुझे गोली मार दे लेकिन मैं ऐसे ही मुद्दे उठाती रहूंगी और अपने हक की लड़ाई लड़ती रहूंगी।  पिछले दिनों पंचकूला में सरपंचों के साथ जो हुआ वह सभी को पता है।  उसके बाद से सरपंचों के अंदर भाजपा सरकार और बीजेपी जे जे पी सरकार के खिलाफ पूरी तरह से आक्रोश में भरे हुए हैं।  महिला सरपंच ने कहा कि अगले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री का सिरसा में दौरा है । महिला सरपंच ने चेतावनी देते हुए सीएम को कहा है कि सिरसा के अंदर सोच समझ के आए।  हम उनका पूर्णता विरोध करेंगे । ताकि हरियाणा सरकार उनके हकों को उन्हें सौंपने का कार्य करें नहीं तो विरोध जारी रहेगा। 

सिरसा में आज टाउन पार्क में तमाम सिरसा जिला के डिपो होल्डर  भी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं।  उनका कहना है कि साल के करीब हो गया उनकी जो सैलरी है उनको नहीं मिली।  उनका घर चलाना मुश्किल हो गया है।  धुकड़ा  के सत्यनारायण जानकारी देते हुए कहा है कि उन्होंने जेजेपी के प्रमुख अजय सिंह चौटाला को पिछले दिनों ज्ञापन सौंपा था।  लेकिन सरकार की ओर से उन्हें कोई अब तक सांत्वना भरा बयान  नहीं आया।  डिपो होल्डर में काफी रोष है क्योंकि उनकी सैलरी नहीं आने की वजह से उनका घर चलाना भी मुश्किल हो चुका है।  आज सिरसा के टाउन पार्क में सभी डिपो होल्डर इकट्ठे हुए हैं और सरकार का ध्यान अपनी और आकर्षित करने के लिए वह धरने पर बैठे हैं। 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram