logo

दबंग सरपंच नैना झोरड़ को दमदमा के किसान मोर्चा व युवाओं ने किया सम्मानित

Dumdama's Kisan Morcha and youth honored Dabang Sarpanch Naina Jhord
 Naina Jhord

सिरसा। गांव बणी में सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सरकार का विरोध करने पर गांव की बेटी व दबंग महिला सरपंच नैना झोरड़ को गांव दमदमा के किसान मोर्चा और युवा साथियों द्वारा सम्मान स्वरूप तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया। नैना झोरड़ ने सभी किसान मोर्चा व युवाओं का सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि वे अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज को यूं ही बुलंद रखेंगी, चाहे वो गांव का मसला हो या सरकार का। वे कभी पीछे नहीं हटेंगी।

इस अवसर पर किसान नेता और जिला प्रधान कार बाजार सिरसा गुरप्रीत गिल ने कहा कि गांव बणी में हुए प्रकरण ने सरकार की बेटियों व महिलाओं के प्रति सोच को पूरी तरह से उजागर कर दिया है। महिलाओं और बेटियों के सम्मान की बात करने वाले प्रदेश के मुखिया अपने अहंकार में इस कदर डूबे रहे कि एक नारी के सम्मान सूचक दुपट्टे को उठाकर उसके सिर पर रखने की बजाय उसे मंच से उतारने की बात कही। गिल ने कहा कि मौजूदा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और वो दिन दूर नहीं,

bani sarpnch  Naina Jhord

जब आम जनमानस अपने वोट की चोट से इस तानाशाह व अहंकार में डूब चुकी सरकार को सत्त्ता से बाहर का रास्ता दिखाने में जरा भी चूक नहीं करेंगे। इस मौके पर गांव दमदमा से पूर्व सरपंच श्याम सिंह गिल, किसान नेता और जिला प्रधान कार बाजार सिरसा गुरप्रीत गिल, जगतार सिंह बराड़ दमदमा, अमर सिंह पीटीआई, मास्टर बलविंदर सिंह नागरा, सोनू निजर, कश्मीर सिंह करीवाला, राकेश दहिया, गुरप्रीत विर्क, मोनू शर्मा मौजूद रहे

Click to join whatsapp chat click here to check telegram