logo

ऐलनाबाद विधायक अभय सिंह चौटाला विधानसभा चुनाव पर किया फॉक्स, पार्टी की मजबूती के लिए झोंकी ताकत

Ellenabad MLA Abhay Singh Chautala focuses on assembly elections, throws his strength to strengthen the party
अभय सिंह

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी इनेलो के हालात सुधारने के लिए ऐलनाबाद विधायक अभय सिंह चौटाला परिवार को लेकर मैदान में उतरे हैं।  परिवर्तन यात्रा के बाद इनेलो नेता एवं विधायक अभय सिंह चौटाला जिला कार्यकर्ता की मीटिंग के जरिए संगठन को मजबूती पर  गौर भी दे रहे हैं।  इनेलो विधानसभा चुनाव से पहले संगठन के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने पर फोकस कर रही है।  अभय सिंह के दौरान पदयात्रा के दौरान अभय चौटाला के साथ-साथ उनकी पत्नी सुनैना चौटाला और अर्जुन चौटाला कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए नजर आए ।

पदयात्रा में अब तक 81 विधानसभा को किया है कवर

आपको बता दें इन वालों ने पदयात्रा के दौरान 6 महीने में 11 दिन 81 विधानसभा क्षेत्र को कर किया है।  चौटाला परिवार 4000 किलोमीटर पैदल चलते हुए 2000 शहर गांव और कस्बे में लोगों से रूबरू हुए।  हालांकि 25 सितंबर को कैथल में होने वाले सम्मान दिवस रैली को देखते हुए । अभय सिंह चौटाला ने अंबाला में पदयात्रा समाप्त कर दी।  लेकिन अभय सिंह चौटाला का कहना है कि बाकी 9 विधानसभा क्षेत्र को भी कर करेंगे। 

गठबंधन सरकार पर हमला

पदयात्रा के दौरान अभय सिंह चौटाला ने कांग्रेस ही नहीं गठबंधन सरकार पर भी हमला बोला।  उन्होंने वोटर को साधते हुए कई वादे किए और निभाए । रोजगार युवाओं को नौकरी देने, घरों के बाहर मी उतारने समेत कई बड़े वादे किए हैं। चौटाला का कहना है कि इनेलो की सरकार आने पर हम जरूरतमंद को नौकरी देंगे।  पहले 10 साल की सजा काटी थी चाय अब 100 साल की काटनी  पड़े। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now