logo

ड्युटी पर जींस-पेंट पहनकर नहीं आएंगे कर्मचारी ! हरियाणा की इस नगर परिषद का बेतुका बयान !

Employees will not come on duty wearing jeans and pants! Absurd statement of this city council of Haryana!

jeans banned

हरियाणा की अंबाला कैंट नगर परिषद अपने तुगलकी फरमान की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है. बता दें कि नगर परिषद प्रशासन ने अब ड्रेस कोड को लेकर नया फरमान जारी किया है.

HARDUM HARYAN NEWS

हरियाणा की अंबाला कैंट नगर परिषद अपने तुगलकी फरमान की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है. बता दें कि नगर परिषद प्रशासन ने अब ड्रेस कोड को लेकर नया फरमान जारी किया है.

नए आदेशानुसार कोई भी कर्मचारी अब आफिस में जींस पहनकर नहीं आएगा.

आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में रहने वाला अंबाला कैंट नगर परिषद इस फरमान के बाद फिर से सुर्खियों में छाया हुआ है.

जींस पहनकर नहीं आएंगे आफिस

नगर परिषद सचिव राजेश ने बताया कि इस नए फरमान के बाद अब कोई भी कर्मचारी नगर परिषद कार्यालय में जींस पहनकर नहीं आएगा. नगर परिषद में काम करने वाले कर्मचारियों को फॉर्मल ड्रेस में ड्यूटी पर आना होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">