logo

Extramarital Affair : हरियाणा मे पति ने पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पकडा, वीडियो बनाने पर प्रेमी ने की पति की धुनाई

Extramarital
 

Extramarital Affair: हरियाणा में रेलवे कर्मी ने क्वार्टर में अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया जिसके बाद पति ने बुआ के लड़के के साथ चुपके से उनकी वीडियो बनाने लगा। 

वीडियो बनाते समय महिला के प्रेमी ने उन्हें देख लिया और उसकी धुनाई कर डाली। पीड़ित पति ने आरोप लगाया कि आरोपी प्रेमी उससे मोबाइल व 5 हजार रुपए छीन कर फरार हो गया। घायल को नागरिक अस्पताल ले जाया गया। 

वहां से उसे अग्रोहा मेडिकल में रेफर कर दिया। महाबीर कॉलोनी पीर बाबा वाली गली निवासी व्यक्ति ने पुलिस काे बताया कि उसकी बुआ का लड़का रेलवे स्टेशन रायपुर पर गेटमैन की नौकरी करता है। उसे हिसार में ही सरकारी क्वार्टर मिला हुआ है। 

रात को उसका फोन आया कि उसके क्वार्टर में उसकी पत्नी के पास कोई व्यक्ति आया है। पत्नी और उसका प्रेमी आपत्तिजनक हालत में है। फोन आने पर वह वहां चला गया। वहां पहुंचा तो बुआ का लड़का घर के बाहर खड़ा था। 

उसने जंगले से झांक कर यह सब दिखाया। दोनों मिलकर पत्नी व उसके प्रेमी की जंगले से वीडियो बनाने लगे। इसी दौरान प्रेमी ने उन्हें देख लिया। इसके बाद वह बाहर आया और दोनों पर हमला कर दिया। 

आरोपी प्रेमी ने कोई लोहे की भारी चीज उठा कर मारी। इसके बाद वह फरार हो गया। आरोपी को बुआ के लड़के ने पहचान लिया। वह रेलवे में ही नौकरी करता है, जिसका नाम रमेश है। 

घायल को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल में दाखिल करवाया है। उसने आरोप लगाया कि आरोपी ने जिस मोबाइल से वीडियो बना रहे थे वह छिन कर ले गया। इसके साथ ही उसके 5 हजार रुपए भी छिन लिये। 

सदर थाना पुलिस ने उसके बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram