logo

किसानों का मुहावजा मिलेगा सिर्फ 5 दिन में, कृषि मंत्री ने दिया आदेश

Farmers will get compensation in just 5 days, Agriculture Minister ordered
whatsapp chat click here to check telegram
कृषि मंत्री

सिरसा में आज हरियाणा के कृषि मंत्री लोगों के शिकायतें सुन रहे थे।  जिसके अंदर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि टोटल 13 शिकायतें आई थी।  जिसके अंदर 10 शिकायतों का तुरंत जो है निपटारा कर दिया गया है।  एक शिकायत थी वन विभाग की जो ढाई सौ पेड़ काटे गए थे।  वह अभी प्रोसेसिंग में है उसका भी तुरंत समाधान निकाला जाएगा। कलुआना का था मामला, जिसमे सरपंच पर कार्यवाही व रेंज ऑफिसर सस्पेंड।  कृषि के ऊपर सवाल पूछे गए तो पत्रकारों ने उन्होंने पूछा कि ड्रोन की सब्सिडी को लेकर उनका क्या कहना है ।

हरियाणा के कृषि मंत्री ने बताया कि पहले किसानों के जो बेटे हैं उनको ड्रोन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।  जब वह अच्छी तरह से ड्रोन को ऑपरेट करने लगेंगे । तो किसानों को कम रेट में कम खर्च में खाद यूरिया डीएपी जो है वह मिलेगी।  दूसरा इसका फायदा यह बताया कि जब किसान खेत में स्प्रे करता है उसमें स्प्रे किसान को चढ़ जाती है।  जहर का असर किसान पर हो जाता है।  उसे भी इस ड्रोन प्रक्रिया से छुटकारा मिलेगा।  लगातार हरियाणा के अंदर जो सिरसा जिला का इलाका है । 

जहां पर ओलावृष्टि हुई हैओर किसानों की फसल बर्बाद हो गई।  उसके ऊपर किसी मंत्री ने बताया कि 5 दिन के अंदर जमीदारों का मुहावजा उनके खाते में आ जाएगा। ऐसा आश्वासन हरियाणा के किस मंत्री ने दिया है।  पत्रकारों ने कृषि मंत्री से सवाल किया कि सीएम साहब कह रहे थे कि मई महीने में जो है वह जमीदारों का मुहावजा  आ जाएगा। इस पर किसी मंत्री ने कहा कि अभी माई के 5 दिन और बाकी है इन 5 दिनों के अंदर जो मुहावजा  अभी पेंडिंग पड़ा है।  किसानों का उनके खातों में डाल दिया जाएगा । अधिकारियों को जो है आदेश दे दिए गए हैं।  जल्द से जल्द किसानों के खातों में मुआवजे की राशि है वह आवंटित कर दी जाएगी।