logo

फतेहाबाद: स्कूटी पर रखे गैस सिलेंडर में हुआ जोरदार ब्लास्ट ! धमाके से स्कूटी और सिलेंडर के उड़े परखच्चे !

Fatehabad: A massive blast took place in the gas cylinder kept on the scooty! Scooty and cylinder were blown away by the explosion!

whatsapp chat click here to check telegram
BLAST IN SCOOTY FATEHABAD

हरियाणा के फतेहाबाद में शिवालय मार्केट सोमवार शाम को स्कूटी पर रखा सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। जिससे स्कूटी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

HARDUM HARYANA NEWS

Haryana News:

फतेहाबाद

हरियाणा के फतेहाबाद में शिवालय मार्केट सोमवार शाम को स्कूटी पर रखा सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। जिससे स्कूटी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

 शिवालय मार्केट में काम से आया था व्यक्ति; धमाके के साथ परखच्चे उड़े |  Fatehabad Shivalya Market Scotty Cylinder Blast - Dainik Bhaskar

 

धमाके की आवाज सुनकर मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्‌ठा हो गए। इस घटना में राहत भरी खबर यह है कि जिस समय यह ब्लास्ट हुआ, उस समय वहां आसपास कोई मौजूद नहीं था। अगर हादसे के समय वंहा कोई मौजूद होता तो इस बात को नाकारा नहीं जा सकता कि कोई बड़ा हादसा हो सकता था। धमाके से सिलेंडर के भी दो हिस्से हो गए।

जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति स्कूटी पर सिलेंडर पर रखकर ले जा रहा था। किसी काम से वह शिवालय मार्केट में अपनी स्कूटी खड़ी कर चला गया। पीछे से जोरदार धमाके की आवाज़ के साथ सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और टुकड़ों में बंट गया। मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। डर की वजह से व्यक्ति अपनी स्कूटी वहां से लेकर चला गया।

जानकारी के अनुसार यह धमाका इतना भयावह था कि ब्लास्ट होने की वजह से सिलेंडर के दो हिस्से हो गए।

शिवालय मार्केट में काम से आया था व्यक्ति; धमाके के साथ परखच्चे उड़े |  Fatehabad Shivalya Market Scotty Cylinder Blast - Dainik Bhaskar

गनीमत रही कि ब्लास्ट की यह जगह हमेशा लोगों से खचाखच भरी रहती है। इस शिवालय मार्केट के बाहर फल सब्जी की रेहड़ियां लगती है और खरीदारी करने वाले लोगों की काफी भीड़ रहती है। राहत भरी खबर यह रही कि स्कूटी इस भीड़ से दूरी पर थी, जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।