logo

हरियाणा में 5 रेल परियोजनाओं की जल्द तैयार होगी फाइनल सर्वे रिपोर्ट, इन जिलों को पहुंचेगा जबरदस्त फायदा

haryana

Haryana News: हरियाणा की मनोहर सरकार सूबे में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की दिशा में तेजी से अपने कदम आगे बढ़ा रही है। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास कॉरपोरेशन द्वारा तैयार की गई सर्वे रिपोर्ट पर रेल मंत्रालय पांच रेल विकास परियोजनाओं की जल्दी ही फाइनल सर्वे रिपोर्ट तैयार करेगा।

इन क्षेत्रों में विकसित होगा रेल नेटवर्क

चंडीगढ़ में हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास कॉरपोरेशन बोर्ड की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए संजीव कौशल ने कहा कि दिल्ली स्थित IGI एयरपोर्ट से महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार के बीच रेल कनेक्टिविटी, गढ़ी हरसरू-फर्रुखनगर डबल लाइन और नई डबल लाइन कनेक्टिविटी फर्रुखनगर से झज्जर तथा झज्जर-चरखी दादरी-लोहारू लाइन सहित तीन रेल परियोजनाओं की फाइनल लोकेशन सर्वे रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

इन जिलों को पहुंचेगा सीधा फायदा

मुख्य सचिव ने बताया कि करनाल-यमुनानगर नई रेलवे लाइन एवं कैथल रेलवे एलिवेटेड का भी संयुक्त दौरा कर सर्वे रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर परियोजना को पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान में शामिल किया गया है। इन रेल प्रोजेक्ट्स से पलवल, नूहं, गुरुग्राम, झज्जर एवं सोनीपत जिले को जबरदस्त फायदा पहुंचेगा।

हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर परियोजना की खासियत

 मुख्य सचिव ने बताया कि हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर के मानेसर से पातली खंड के निर्माण को चालू वित वर्ष में पूरा करने का हरसंभव प्रयास रहेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर परियोजना में 4.7 Km टनल, डबल कंटेनर के आवागमन, ऊंची इमारतों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सुरंग बनाने व न्यू आस्ट्रियन टनलिंग मेथड के अत्याधुनिक तकनीक से कार्य किए जा रहे है।
 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram