logo

सिरसा के पूर्व सांसद अशोक तंवर ने आज मीडिया के सामने बीजेपी पार्टी को आड़े हाथों लिया

Former Sirsa MP Ashok Tanwar lashed out at the BJP party in front of the media today.
अशोक तंवर

सिरसा के पूर्व सांसद अशोक तंवर ने आज मीडिया के सामने बीजेपी पार्टी को आड़े हाथों लिया।  आम आदमी पार्टी में जाने के बाद अशोक तंवर  आज सिरसा में मीडिया के सामने रूबरू हुए।  उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने इंन सात 8 सालों के अंदर देश प्रदेश को लूटने का काम किया है।  किसानों से लेकर मजदूर वर्ग तक सभी इस सरकार से बहुत ज्यादा परेशान हैं । आए दिन लोग धरने पर बैठते हैं अपनी मांगों को लेकर ।

 

 

 

कांग्रेस के बारे में सवाल पर क्या बोले 

ऐसे में जब पत्रकारों ने कांग्रेस  के बारे में सवाल पूछा तो अशोक तंवर  ने कहा कि यह दोनों पार्टियां एक जैसी है।  दोनों भ्रष्टाचार में लिप्त है।  इन्होंने हरियाणा प्रदेश को पंजाब के तरह कर्ज में डुबो दिया है।  अब आम आदमी पार्टी में अहम पद मिलने के बाद में अशोक कुमार ने कहा कि हमारा झाड़ू अब हरियाणा में चलेगा।  और हम इन भ्रष्टाचारियों को और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करके हटेंगे। 

जनसंवाद के बारे में जब सवाल किया

अशोक तंवर ने  पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आप लोगों ने सिरसा में देखा है कि सीएम का किस तरह से लोग स्वागत कर रहे थे।  उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।  और आज नारनौल के अंदर सीएम के प्रोग्राम था।  वहां पर लोगों ने सीएम को एक घर में बंदी बना दिया।  इस तरह से बीजेपी सरकार लगातार जहां भी जाती है बेइज्जत होकर वहां से लौटती है।  लोग अब थक चुके हैं अब पासा पलटना चाहते हैं।  ऐसा अशोक तोमर ने अपने विचार रखे । अब हरियाणा में अंबाला में बाइलेक्शन होना है । उसके ऊपर अशोक तंवर ने कहा कि अब आप देख लेना अंबाला में । कैसे वहां पर उपचुनाव है और किस  तरह से इनकी जुबान जब्त  होती है । 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram