logo

हरियाणा की बहू-बेटीयों के लिए खुशखबरी, ग्रुप D की भर्ती में मिलेंगे पांच अंक

Good news for daughters-in-law of Haryana, five marks will be given in Group D recruitment
हरियाणा की बहू-बेटीयों  के लिए खुशखबरी, ग्रुप D की भर्ती में मिलेंगे पांच अंक

हरियाणा सरकार अब ग्रुप डी की भर्ती का जल्द ही पोर्टल खोलेगी । जिसके अंदर अब हरियाणा सरकार ने बदलाव करते हुए हरियाणा की बहू बेटियों को सरकारी नौकरी में पांच नंबर सामाजिक आधारित आर्थिक तौर के ऊपर उन्हें 5 अंक  एक्स्ट्रा दिए जाएंगे । हरियाणा सरकार ने ग्रुप डी की भर्ती में नया बदलाव करते हुए अब सरकारी नौकरियों में 5 बिंदुओं का लाभ । अब हरियाणा की बहू बेटियों को मिलेगा । अभी तक बेटों के लिए यह प्रावधान था।  मामला बार-बार उबरने पर सरकार ने नियमों में बदलाव करते हुए।  अब हरियाणा की बहू बेटियों को ग्रुप डी की भर्ती में पांच नंबर देने का आदेश जारी किया है।  सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के लिए हरियाणा सरकार ने नौकरियों में 5 अंक अतिरिक्त देने का प्रावधान किया था। 

इसमें उन परिवारों के बच्चों को लाभ मिलता था जिनके सिर के ऊपर बाप का साया नहीं होता था।  या घर में कोई और सदस्य नौकरी पर नहीं लगा होता था । अब हरियाणा सरकार ने बेटों के साथ-साथ बेटियों और बहुओं को भी 5 अंक एक्स्ट्रा देने के लिए एक नया अध्यादेश जारी किया है । जिसमें परिवार की बहू को 5 अंक अतिरिक्त किए जाएंगे।  और कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि सरकार की ओर से यह संशोधन निर्देश आयोग को मिल गए हैं।  वही ग्रुप डी की चयन आयोग कमेटी के अनुसार करीब 12000 पदों की भर्ती करने का निर्णय लिया गया है।  जिसका पंजीकरण के लिए पोर्टल अगले 15 दिनों के अंदर खुलने की उम्मीद है । ग्रुप डी के 11794 पदों के लिए पहले ही 1056000 युवाओं ने अपने रजिस्ट्रेशन करवा रखे हैं।  अब दोबारा इस पोर्टल खुलने के बाद में इनकी संख्या कितनी और बढ़ेगी यह तो पंजीकरण होने के बाद में पता लगेगा।  लेकिन इस बार बहू बेटियों को जो पास नंबर है वह अतिरिक्त दिए।  जाएंगे

Click to join whatsapp chat click here to check telegram