किसान भाइयों के लिए खुशखबरी, इन केंद्रों पर होगी धान की खरीद ! सरकार ने दी अनुमति !
Good news for farmer brothers, paddy will be procured at these centres! The government gave permission!

HARDUM HARYANA NEWS
फतेहाबाद, 21 नवंबर।
जिला में सात खरीद केंद्र फतेहाबाद, रतिया, लाम्बा, अयाल्की, जाखल, टोहाना व धारसूल केंद्रों पर धान ए ग्रेड की खरीद आगामी 25 नवंबर तक की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन के अनुरोध पर सरकार की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण धान की खरीद अनुमति प्रदान की गई है।
इस संबंध में मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त एवं जिला मिलिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह तोमर की अध्यक्षता में जिला मिलिंग कमेटी बैठक का आयोजन किया गया है।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने निर्देश देते हुए कहा कि जिला में उपरोक्त खरीद केन्द्रों पर आज से ही तुरंत प्रभाव से किसानों की धान ए ग्रेड की फसल खरीदना सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को अपनी धान की फसल बेचने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी खरीद केन्द्रों में विडियोग्राफी करवाते हुए धान की खरीद की जाए। किसी भी केन्द्र पर जिले से बाहर से आने वाले धान की खरीद नहीं की जाएगी। सभी खरीद केन्द्रों पर संबंधित एजेंसियों को अलॉट दिनों अनुसार ही खरीद की जाएगी।
उपायुक्त ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी धान ए ग्रेड 25 नंबवर तक उपरोक्त खरीद केन्द्रों पर लाकर बेच सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने जिला में खरीफ सीजन वर्ष 2023-24 के दौरान पैडी खरीद की समय अवधि बढ़वाने बारे खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के महानिदेशक व सरकार से आग्रह किया गया था। इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए सरकार ने किसान हित में जिला में 25 नवंबर तक किसानों की धान ए ग्रेड की खरीद की अनुमति प्रदान की है।
उपायुक्त ने किसानों से आग्रह किया है कि वे धान की फसल की कटाई 25 नवंबर से पहले-पहले कर लें ताकि वे अपनी गेहूं व अन्य फसलों की बिजाई समय पर कर सके ताकि किसान अपनी धान की फसल बेचने में कोई परेशानी न हो।
बैठक में जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियन्त्रक विनित कुमार जैन, कृषि उप निदेशक डॉ. राजेश सिहाग, जिला प्रवर्तन अधिकारी राहूल कुण्डू, जिला प्रबन्धक हैफेड अनुराग गुप्ता व जिला प्रबंधक हरियाणा स्टेट वेयर हाउसिंग कारपोरेशन दिलबाग सिंह आदि मौजूद रहे।