सरपंचों को सरकार का तोहफा! करवा सकेगें 5 लाख तक का काम! E-MB मे करवाना होगा इन्द्राज! देखें पूरी खबर
Government's gift to Sarpanchs! Will be able to get work done up to 5 lakhs! Indraj will have to be done in E-MB! see full news

HARDUM HARYANA NEWS
Haryana Latest News:
हरियाणा के सरपंचों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। पिछले लम्बे समय से सरपंच जिस बात का विरोध कर रहे थे अब हरियाणा सरकार ने उनकी मांग पर स्वीकृति की मोहर लगा दी है। हरियाणा में सरकार की ई-निविदा नीति के खिलाफ सरपंचों के विरोध प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि ग्राम प्रधान अब पांच लाख रुपये तक के विकास कार्यों को मंजूरी दे सकेंगें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले यह सीमा दो लाख रुपये थी। खट्टर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हालांकि पांच लाख रुपये से अधिक की परियोजनाओं के लिए ई-निविदा प्रणाली लागू रहेगी।
पहले दो लाख तक की विकास परियोजनाओं को ही स्वीकृत कर सकते थे
ई-निविदा व्यवस्था के तहत ग्राम प्रधान पहले दो लाख रुपये तक की विकास परियोजनाओं को अपने स्तर पर स्वीकृत कर सकते थे, लेकिन दो लाख रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं के लिए ई-निविदा व्यवस्था अनिवार्य है। इसके कारण सरपंचों को लगा कि उनके अधिकार कम हो गए हैं। लेकिन अब इस बात पर मौहर लग चुकी है कि ग्राम प्रधान अब पांच लाख रुपये तक के विकास कार्यों को मंजूरी दे सकेंगें।