logo

दादा के बयान पर पोते का पलटवार ! 50 साल तक करूंगा राजनीति ! 2% वोटों वाली पार्टी की नहीं कोई जरूरत !

Grandson retaliates on grandfather's statement! Will do politics for 50 years! There is no need for a party with 2% votes!

whatsapp chat click here to check telegram
OP Chautala And Dushyant
हरियाणा में राजनैतिक पार्टियों के मध्य तर्क वितर्क चलते रहते हैं। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भिवानी में अपने दादा पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला पर पलटवार किया। दुष्यंत ने कहा कि अभी मैं 40-50 साल और राजनीति करूंगा।

HARDUM HARYANA NEWS

हरियाणा में राजनैतिक पार्टियों के मध्य तर्क वितर्क चलते रहते हैं। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भिवानी में अपने दादा पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला पर पलटवार किया। दुष्यंत ने कहा कि अभी मैं 40-50 साल और राजनीति करूंगा। मुझे NDA छोड़ 2 फ़ीसदी वोट वाले दल के साथ जाने की ज़रूरत नहीं है।

बता दें कि ओमप्रकाश चौटाला ने जजपा को लेकर बयान दिया था कि वे अपने पोतों को इनेलो में नहीं लेंगे, उनकी लोकप्रियता खत्म हाे चुकी है।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बुधवार को भिवानी शहर के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने शहर में सुबह से देर रात तक दर्जनों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के घर जलपान किया और कई जगह नुक्कड़ सभाएं की। मीडिया से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने पहली बार अपने दादा एवं पूर्व सीएम ओपी चौटाला के कड़वे बोलों पर पलटवार किया।

दुष्यंत ने कहा कि इनेलो से निकालने के बाद जेजेपी ने कई चुनाव जीते। विधानसभा चुनाव में 18 फीसदी वोट पाकर 10 विधायक बनाए। ऐसे में NDA के साथ रहते हुए उन्हें 2 फीसदी वोट वाले दल के साथ जाने की ज़रूरत नहीं। उन्होंने कहा कि अभी तो मैं 40-50 साल और राजनीतिक करूँगा। बता दें कि ओपी चौटाला ने बीते दिन ही कहा था कि भाजपा के साथ जाने पर दुष्यंत की लोकप्रियता खतम ह गई है। अब वो उन्हें इनेलो में कभी नहीं लेंगे।