logo

कभी हरियाणवी संस्कृति को दिया था नया जीवन ! आज खुद दयनीय स्थिति में जीवन-यापन करने को हैं मजबूर ! नाम है रागनी कलाकार मांगे राम लौहार!

Had once given new life to Haryanvi culture! Today we ourselves are forced to live in a pathetic condition. The name is Ragni artist Mange Ram Lohar!

whatsapp chat click here to check telegram
Mangeram Lohar

ये हैं हरियाणा की असली संस्कृति का रखवाला जिनका नाम है रागनी कलाकार मांगे राम लौहार! जो ITI चौक सोनीपत के पास अपनी इस झुग्गी-झोपड़ी में रहता है जिन्होंने पूरे देश के अन्दर अपनी हरियाणवी रागनियों को गा-गा हरियाणा का प्रचार किया!!

HARDUM HARYAN NEWS

रागनी कलाकार मांगे राम लौहार!

ये हैं हरियाणा की असली संस्कृति का रखवाला जिनका नाम है रागनी कलाकार मांगे राम लौहार! जो ITI चौक सोनीपत के पास अपनी इस झुग्गी-झोपड़ी में रहता है जिन्होंने पूरे देश के अन्दर अपनी हरियाणवी रागनियों को गा-गा हरियाणा का प्रचार किया!!

लेकिन दुर्भाग्य हैं इस देश ओर राज्य का जो असली संस्कृति की रक्षा करने वालों का आज के वक्त उनका ईनाम तक नहीं मिलता,

इस बेचारे की आज उम्र लगभग 70 पार हो रखीं है !!😞😞

बीमारी ओर बढ़ती उम्र के कारण ना ही तो वो गाना रहा, ना ही काम करने की क्षमता रहीं तो लोगों ने प्रोग्रामों में बुलाना ही छोड़ दिया !!😢

मेरा सभी साथियों से अनुरोध है इनकी जितनी भी हो हेल्प कीजिए .