logo

Haryana : हरियाणा के पानीपत मे दो बाइकों की आमने सामने टक्कर, 1 युवक की मौत 3 घायल

news
 

Haryana : हरियाणा के पानीपत जिले के गांव पाथरी में दो बाइक आमने-सामने टकरा गई। जिससे इस हादसे में 1 युवक की मौत हो गई। जबकि मृतक के साथ उसकी बाइक पर बैठे दो युवक समेत आरोपी बाइक चालक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज भर्ती करवाया गया है। जहां वे उपचाराधीन हैं।

वहीं, मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

ऐसा हुआ हादसा

मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में संदीप ने बताया कि वह गांव पाथरी का रहने वाला है। वे तीन भाई और दो बहने हैं। 14 नवंबर को उसका भाई बंटी बाइक पर सवार होकर घर से पाथरी मंदिर की ओर जा रहा था। उसके पीछे गांव के रहने वाले जयबीर व कर्मा भी बैठे थे। संदीप को पता लगा कि शनि मंदिर के पास उसके भाई बंटी का एक्सीडेंट हो गया है।

वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि बंटी, जयबीर और कर्मा तीनों ही खून से लथपथ हालत में पड़े हुए थे। मौके पर उनकी बाइक समेत एक अन्य बाइक HR06BC3784 भी क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी हुई थी।

घायल अवस्था में बंटी ने बताया था कि गोहाना की तरफ से आ रही बाइक ने सामने से उनकी बाइक को टक्कर मारी। जिससे ये हादसा हुआ है। इसके बाद बंटी अचेत हो गया। तीनों को तुरंत खानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बंटी को मृत घोषित कर दिया।a

Click to join whatsapp chat click here to check telegram