Haryana : हरियाणा के फतेहाबाद मे प्राइवेट बस मे लगी आग, 60 से ज्यादा सवारियां थी मौजूद
Haryana : हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया रोड पर MM कॉलेज के पास एक प्राइवेट बस में भयंकर आग लग गई। रोडवेज का चक्का जाम होने के चलते बस पूरी तरह सवारियों से भरी हुई थी।
आग लगते ही सवारियों ने बस से निकलकर अपनी जान बचाई, लेकिन लगभग सभी सवारियों का सामान जलकर राख हो गया। एक सप्ताह पहले गुरुग्राम में भी बस में आग लग गई थी, जिसमें 4 की जलने से मौत हो गई थी।
फतेहाबाद में आज हुए हाइसे में बस में यात्रा करने वाले अधिकतर लोग मजदूरी करने वाले थे और छठ पूजा के लिए बिहार जा रहे थे। काफी सवारियों की 1 लाख से ज्यादा की नकदी भी जलकर राख हो गई। फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही बस आग का गोला बन गई। बाद में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
बस में 60 से ज्यादा सवारियां थी, क्योंकि आज रोडवेज की हड़ताल थी। फतेहाबाद में रतिया ओवरब्रिज के पास आकर बस के इंजन से धुआं निकलने लगा।
जिसके बाद करीब एक किलोमीटर आगे एमएम कॉलेज के पास ही बस पहुंची थी कि बस में आग लग गई। जिस पर चालक ने तुरंत यहां बस रोकी और सवारियां नीचे उतरी।
इसके अलावा अन्य सवारियों के सामान भी जले हैं, जिनमें नगदी व कीमती सामान भी था।उधर एक अन्य शख्स ने बताया कि काफी लोग भगवान की प्रतिमाएं लेकर जा रहे थे, वह भी बस में छूट गईं। बस में सारा सामान जल गया, लेकिन प्रतिमाएं बच गई, जिन्हें वह चमत्कार बता रहा था।