logo

Haryana : हरियाणा के फतेहाबाद मे प्राइवेट बस मे लगी आग, 60 से ज्यादा सवारियां थी मौजूद

HARYANA
 

Haryana : हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया रोड पर MM कॉलेज के पास एक प्राइवेट बस में भयंकर आग लग गई। रोडवेज का चक्का जाम होने के चलते बस पूरी तरह सवारियों से भरी हुई थी। 

आग लगते ही सवारियों ने बस से निकलकर अपनी जान बचाई, लेकिन लगभग सभी सवारियों का सामान जलकर राख हो गया। एक सप्ताह पहले गुरुग्राम में भी बस में आग लग गई थी, जिसमें 4 की जलने से मौत हो गई थी।
HARYANA

फतेहाबाद में आज हुए हाइसे में बस में यात्रा करने वाले अधिकतर लोग मजदूरी करने वाले थे और छठ पूजा के लिए बिहार जा रहे थे। काफी सवारियों की 1 लाख से ज्यादा की नकदी भी जलकर राख हो गई। फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही बस आग का गोला बन गई। बाद में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
HARYANA

बस में 60 से ज्यादा सवारियां थी, क्योंकि आज रोडवेज की हड़ताल थी। फतेहाबाद में रतिया ओवरब्रिज के पास आकर बस के इंजन से धुआं निकलने लगा।
HARYANA

जिसके बाद करीब एक किलोमीटर आगे एमएम कॉलेज के पास ही बस पहुंची थी कि बस में आग लग गई। जिस पर चालक ने तुरंत यहां बस रोकी और सवारियां नीचे उतरी। 
HARYANA

इसके अलावा अन्य सवारियों के सामान भी जले हैं, जिनमें नगदी व कीमती सामान भी था।उधर एक अन्य शख्स ने बताया कि काफी लोग भगवान की प्रतिमाएं लेकर जा रहे थे, वह भी बस में छूट गईं। बस में सारा सामान जल गया, लेकिन प्रतिमाएं बच गई, जिन्हें वह चमत्कार बता रहा था।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram