logo

हरियाणा में ACB की एक और बड़ी कार्रवाई, 30 हजार की रिश्वत लेते ASI को रंगे हाथों पकड़ा

whatsapp chat click here to check telegram
haryana

Kurukshetra News: हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है और रोजाना पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेने के मामले में दबोचा जा रहा है। ताज़ा मामला कुरूक्षेत्र जिले से सामने आया है जहां उमरी चौक के पास एक ढाबे की पार्किंग से एसीबी करनाल की टीम ने पुलिस के ASI को एक ट्रांसपोर्टर से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

आरोपी एएसआई आनंद बख्शी हाईवे पायलट गाड़ी नंबर- 3 पर प्रभारी नियुक्त था। आरोपी दो बार शराब ठेकेदारों से भी रिश्वत ले चुका था, मगर मंथली बांधने के चक्कर में इस बार पकड़ा गया।

मांग रहा था मंथली

गोहाना निवासी एक ट्रांसपोर्टर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया गया उसकी ट्रांसपोर्ट गाड़ियां अलग-अलग इलाके में सामान ट्रांसपोर्ट करती है। इन गाड़ियों को आरोपी आनंद बख्शी पकड़ कर छोड़ने के एवज में रिश्वत की मांग करता था।

अब आरोपी ने उससे इन गाड़ियों को निकालने के एवज में 30 हजार रुपए मंथली देने की मांग की थी, जिसकी शिकायत उसने एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल को दी थी।

हाथ हुए लाल

शिकायत मिलने पर एसीबी ने आरोपी एएसआई को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। शिकायतकर्ता को चिह्नित नोट देकर उमरी चौक के पास ढाबे की पार्किंग में भेजकर आरोपी को वहां बुला लिया। जैसे ही आरोपी ने नोट लिए तो इशारा पाकर टीम ने मौके पर ही आरोपी को दबोच लिया। हाथ धुलवाने पर आरोपी के हाथ लाल हो गए।

कुरुक्षेत्र ACB प्रभारी, प्रवीण कुमार ने बताया कि रिश्वत मामले में गिरफ़्तार किए गए एएसआई आनंद को करनाल टीम ने उन्हें सौंप दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाते हुए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।