Haryana BJP Meeting : वन नेशन वन इलेक्शन पर हरियाणा में चर्चा तेज, BJP ने अधिकारियों के प्रमोशन में आरक्षण को लेकर की ये चर्चा, जानें पूरी खबर

Haryana BJP Meeting : केंद्र सरकार द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बनाई गई कमेटी की घोषणा के बाद हरियाणा में हलचल शुरू हो गई है। बीजेपी संगठन के साथ ही केंद्रीय नेतृत्व राज्य स्तर पर फीडबैक लेने में जुट गई है।
हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देव ने सीएम मनोहर लाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ से केंद्र की घोषणा को लेकर चर्चा की। जिसमें सीएम मनोहर लाल ने सरकारी योजनाओं व धनखड़ ने संगठन को लेकर जानकारी साझा की।
इस मीटिंग में फणीन्द्रनाथ शर्मा भी शामिल रहे। मीटिंग में तीसरी बार BJP की सरकार बनाने की रणनीति के प्लान पर चर्चा की गई। मिली जानकारी के अनुसार पहले यह बैठक गुरुग्राम में होनी थी, लेकिन CM की व्यस्तता के चलते इसे दिल्ली में भाजपा प्रभारी बिप्लब कुमार देब के घर पर रखा गया।
2014 और 2019 की सफलता को पार्टी अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी दोहराना चाहती है। इसी के साथ मीटिंग में सरकार द्वारा प्रथम व द्वितीय श्रेणी के दलित अधिकारियों को पदोन्नति में 20 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले पर भी चर्चा हुई।