logo

Haryana Board Result: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 10वीं कक्षा का रिजल्ट, यहां देखें कितने फीसदी पास हुए छात्र

whatsapp chat click here to check telegram
Haryana Board

HBSE के मैट्रिक पूरक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बता दें कि प्रदेश भर में 71 परीक्षा केंद्रों पर 27 जुलाई से 18 अगस्त तक परीक्षाएं चली थी। इस एग्जाम में लड़कियों का पास प्रतिशत 37.27 रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 37.03 दर्ज किया गया।

बता दें कि इस परीक्षा में 37,080 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे वहीं बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव सुज्योति मित्तल ने बताया कि इसमें 20,904 छात्र 16,176 छात्राएं शामिल हुए। यह परीक्षा प्रदेशभर में 71 परीक्षा केन्द्रों पर 27 जुलाई से 18 अगस्त तक संचालित करवाई गई थी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रविष्ट हुए 37,080 परीक्षार्थियों में से 13,770 उत्तीर्ण हुए तथा 21,327 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट रही है। 

इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि इस परीक्षा में 20,904 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 7,741 छात्र पास हुए व 11,897 छात्रों की कम्पार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 37.03 रही तथा 16,176 प्रविष्ट छात्राओं में से 6,029 पास हुई व 9,430 छात्राओं की कम्पार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 37.27 रही । उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन: जांच / पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।