logo

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणाए, देखिए पूरी लिस्ट

Haryana
 

झलकारी बाई जयंती कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहरलाल का संबोधन 


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम में की कई घोषणाएँ 

पलवल कैंप के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नाम वीरांगना सरकारी बाई के नाम पर होगा 

पलवल के वार्ड नंबर चार में कोली समाज के नाम पर एक भवन बनाया जाएगा 

तीन करोड़ की लागत से बनने वाले भवन में वीरांगना झलकारी बाई का स्टैच्यू भी होगा स्थापित 

रानी लक्ष्मीबाई का इतिहास पड़ते हैं तब वीरांगना झलकारी बाई के विषय में मिलती हैं जानकारी 

अभी कुछ ही दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झलकारी बाई के नाम पर  डाक टिकट किया जारी रानी 
लक्ष्मीबाई की सेना में सेनापति रहकर सेना का झलकारी बाई ने सफल नेतृत्व किया 

उनकी जीवनी को हमें आने वाली पीढ़ियों तक लेकर जाना होगा 

हमारे समाज की महिलाएँ, बेटियां झलकारी बाई से प्रेरणा ले यही हमारा लक्ष्य 

आज के वक़्त वह बेटियां हर क्षेत्र चाहे अंतरिक्ष हो,खेल हो, डिफेंस होहर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है

प्रसिद्ध कवि मैथिली शरण गुप्त ने भी अपने काव्य रचना में झलकारी बाई को नमन किया 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश की आज़ादी के Unsung हीरो को आधुनिक पीढ़ी से जोड़ने का कार्य किया 

हरियाणा सरकार ने भी संत महापुरुष विचार प्रचार प्रसार योजना के तहत हर समाज के महापुरुषों को कर रहे हैं याद

हमारी सरकार में महापुरुषों के नाम पर रखे जाते हैं और संस्थाओं के नाम 

पहले की सरकारें केवल एक परिवार या अपने पिता व दादा के नाम पर ही है संस्थाओं के नाम रखती थी 

हरियाणा के सभी 2 करोड़ 80 लाख लोग हमारा परिवार 

आयुष्मान भारत योजना का विस्तार कर हमारी सरकार ने चिरायु हरियाणा योजना लागू की 

पहले 15 लाख लोगों को BPL कार्ड मिलते थे हमारी सरकार में 39 लाख लोगों को मिल रहा BPL का लाभ

क्राइम, करप्शन और कास्ट बेस पॉलिटिक्स को ख़त्म करना ही हमारा लक्ष्य

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now