logo

हरियाणा के इस डिपो को मिली 10 AC बसों की सौगात, दिल्ली समेत इन रूटों पर जाएगा उतारा

whatsapp chat click here to check telegram
news

Panchkula News: हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को आरामदायक सफर की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास कर रहा है। इसके लिए रोड़वेज के बेड़े में आधुनिक सुविधाओं से लैस एसी बसों को शामिल किया जा रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा रोड़वेज पंचकूला डिपो को मिलने वाली एसी बसें चंडीगढ़ पहुंच चुकी है।

लंबे रूटों पर चलाने की तैयारी

इन एसी बसों का रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस व अन्य औपचारिकताएं पूरी होने पर इन बसों को पंचकूला डिपो में भेज दिया जाएगा। पंचकूला डिपो की इन 10 एसी बसों को लंबे रूटों पर चलाने की योजना है। ये बसें दिल्ली, देहरादून, नारनौल और शिमला के रूटों पर चलाई जाएंगी।

5 बसें दिल्ली के लिए

बता दें कि हरियाणा की मिनी कैपिटल होने के चलते पंचकूला में बड़े स्तर पर प्रदेश स्तर के ऑफिस हैं। इन दफ्तरों में कामकाज के लिए प्रदेशभर से लोगों का आना-जाना लगा रहता है। राजधानी दिल्ली के लिए भी पंचकूला से बड़ी तादाद में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इस वजह से पंचकूला डिपो द्वारा 10 में से 5 एसी बसें दिल्ली रूट पर चलाने का फैसला किया गया है।

वहीं प्रमुख धार्मिक स्थलों सालासर और खाटूश्याम धाम के लिए भी पंचकूला से एसी बसें चलाने की योजना है। यहां से बड़ी संख्या में यात्री इन जगहों पर सफर करते हैं। इस रूट पर समय लेने के लिए राजस्थान परिवहन विभाग और आरटीओ के साथ तालमेल किया जा रहा है।