logo

हरियाणा के सिरसा में जलघर की 90 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ा किसान, जानिए क्या रही वजह

whatsapp chat click here to check telegram
haryana



हरियाणा के सिरसा जिले के गांव बेगू में एक व्यक्ति कृष्ण कुमार जलघर की ऊंची टंकी पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि प्लॉट पर कब्जे से संबंधित एक मामले में यह व्यक्ति टंकी पर चढ़ा था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और उसे नीचे उतारने को लेकर प्रयास कर रही है। 


जानकारी के अनुसार 
सिरसा में प्लाट से कब्जा हटवाने की मांग को लेकर बेगू में स्थित जलघर की एक टंकी पर व्यक्ति चढ़ गया। इसके बाद व्यक्ति ने टंकी पर खड़ा होकर रोष प्रकट किया। मामले की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी है । पुलिस अब उक्त व्यक्ति से बातचीत करने के लिए मौके पर पहुंची है।

पुलिस के अनुसार कृष्ण कुमार का सुखचैन कॉलोनी में प्लाट है। जिस पर सुखचैन कॉलोनी निवासी जोगेंद्र की ओर से कब्जा किया हुआ है। जिससे कब्जा हटवाने के लिए कृष्ण लंबे समय से प्रयास कर रहा है। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई भी सहायता न किए जाने से वह शुक्रवार को तैश में आ गया। 

शुक्रवार सुबह वह  बेगू गांव में ही स्थित जलघर में पहुंच गया और यहां टंकी के अंदर जाकर उसने खुद को बंद कर लिया और सीढ़ियों से टंकी पर ऊपर चढ़ गया। लोगों ने कृष्ण कुमार को समझाने का प्रयास किया लेकिन कृष्ण कुमार प्लाट दिलवाए जाने की मांग पर अड़ गया और नीचे उतरने से इंकार कर दिया। 

शहर थाना पुलिस और कीर्तिनगर चौकी पुलिस अब मौके पर पहुंची है और कृष्ण से बातचीत किए जाने का प्रयास कर रही है। बता दे कि जलघर की टंकी की ऊंचाई करीब 90 फुट की है। 

पहले भी इस तरह से रोष प्रदर्शन कर चुके है किसान व ग्रामीण 
सिरसा में टंकी पर चढ़कर रोष प्रदर्शन करने का अब सिलसिला काफी तेजी से बढ़ रहा है। 

बीते माह नाथूसरी चोपटा के किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर गांव नारायण खेड़ा में पहुंचकर रोष प्रदर्शन किया था। जोकि करीब १५ दिनों तक टंकी पर ही किसान बैठकर नारेबाजी करते रहे। इसके बाद गांव जमाल में किसानों ने पानी की मांग को लेकर यहां पर धरना दे दिया था और सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। हालांकि जमाल के किसानों की मांग को प्रशासन की ओर से मान लिया गया था। जबकि किसानों को भी जल्द ही मुआवजा दिए जाने को लेकर आश्वासन दिया था।