logo

परिवार के बेमिसाल संघर्ष से दिल्ली पुलिस में सब- इंस्पेक्टर बनी हरियाणा की बेटी, प्रधानमंत्री ने दिया ऑफर लेटर

whatsapp chat click here to check telegram
news

Fatehabad News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हरियाणा की पावन धरा से 'बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ' का नारा देकर बेटियों को आगे बढ़ाने का अभियान शुरू किया गया था। इस अभियान की बदौलत देशभर में बेटियों को शिक्षा, खेल सहित अन्य फील्ड में आगे बढ़ाने में परिजनों ने खासी रूचि दिखाई और आज इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। शिक्षा या हो फिर खेल मैदान की बात, बेटियां विशेष उपलब्धि हासिल कर न केवल परिजनों का सम्मान बढ़ा रहे हैं बल्कि देश- प्रदेश का नाम भी रोशन कर रही है।

ऐसे में हरियाणा के फतेहाबाद की रहने वाली मधु शर्मा की कहानी उन परिवारों के लिए उम्मीद की किरण की तरह है, जो आज अपनी बेटी का भविष्य संवारने में कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। मधु शर्मा अब दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर हो गई है, लेकिन इस सफलता तक पहुंचने के लिए उनके पूरे परिवार ने जबरदस्त संघर्ष किया है।

प्रधानमंत्री रोजगार मेले में फतेहाबाद की मधु शर्मा को दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर की नौकरी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑफर लेटर दिया है। मधु ने बताया कि उसने गरीबी को बहुत करीब से देखा है। पिता प्राइवेट नौकरी करते थे जिससे घर का खर्च भी बमुश्किल से चलता था। इस वजह से पढ़ाई करना बड़ा मुश्किल काम था लेकिन उसके सपनों को पूरा करने में परिवार के सदस्यों ने जी- तोड़ मेहनत की।

खुद के सपने छोड़कर मेरा सपना पूरा किया 

मधु ने बताया कि आज वह जिस मुकाम तक पहुंची है, उसके पीछे उसके पिता और भाइयों का बहुत बड़ा योगदान है। उसकी पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए उसके भाइयों ने मोबाइल रिपेयर का काम किया। खुद तकलीफें सही, लेकिन उसकी जरूरतों को पूरा करते रहे।

आज जब नौकरी का लेटर मिला है तो उसके और उसके परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। परिजनों की आंखों में ख़ुशी के आंसू थे। वहीं इस मौके पर मधु ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि सरकार की पारदर्शी नीतियों की वजह से उसे नौकरी मिली है।