logo

Haryana Govt First Class Admission Age: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब इस आयु के बच्चे का ही होगा स्कूल में दाखिला, जानिए पूरी खबर

whatsapp chat click here to check telegram
Haryana Govt

Haryana Govt First Class Admission Age: हरियाणा सरकार ने आज कक्षा एक में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु छह वर्ष तय की है। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने आज सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाचार्यों को एक पत्र जारी किया है। 

आपको बता दें प्रदेश में अब तक साढ़े 5 साल तक के बच्चों को पहली कक्षा में दाखिला मिल जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब बच्चों के दाखिले के लिए 6 साल पूरे होने का इंतजार करना पड़ेगा। 

कक्षा पहली में दाखिले की न्यूनतम आयु में बढ़ोतरी: 

जारी हुए निर्देश के अनुसार 6 माह की विस्तारित अवधि भी दी आने वाले शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत 1 अप्रैल 2024 को जिनकी उम्र 6 वर्ष होगी, वे ही पहली कक्षा में प्रवेश के पात्र होंगे। 

ऐसे सभी विद्यार्थी जिनकी आयु शैक्षणिक वर्ष के आरम्भ के दिन यानी 1 अप्रैल, 2024 को 6 वर्ष से कुछ कम होगी, उन्हें शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के नियमों की अनुपालन में 6 माह की छूट मिलेगी। 

यानी 1 अप्रैल से 30 सितंबर के मध्य ये विद्यार्थी जिस दिन भी 6 वर्ष के हो जाएंगे, इन्हें पहली कक्षा में दाखिल कर दिया जाएगा। प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को दिशानिर्देशों की अनुपालन करने को कहा गया है।