logo

हरियाणा में अब अवैध कॉलोनियों पर कसा शिकंजा, रजिस्ट्री नहीं करने के आदेश

haryana

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में लोगों की आय में इजाफा करने और रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए लगातार कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। अब प्रदेश के प्रत्येक गांव में सांझी डेयरी योजना लागू करके लोगों की आय को बढ़ाने का काम किया जाएगा। इस डेयरी के लिए प्रत्येक गांव में 1  या 2 एकड़ जमीन की जरूरत होगी। सांझी डेयरी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

मुख्यमंत्री आज करनाल जिला के गांव दनियालपुर में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं का समाधान करने के वक्त बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचते ही रेडक्रॉस के माध्यम से गांव गांव दनियालपुर के रमेश, वोपिन और पिंकी को ट्राईसाईकिल भेंट की और इसके  उपरांत जनसंवाद कार्यक्रम के मंच से लोगों के साथ सीधा संवाद किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 2 करोड़ 80 लाख लोग उनके परिवार के सदस्य है इसलिए एक-एक व्यक्ति के लिए रोजगार, बच्चों की पढ़ाई आदि विषयों की चिंता करना उनका कर्तव्य है।

उन्होंने सरकार द्वारा जनहित में उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को घर बैठे सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सरकार ने जहां आयुष्मान कार्ड योजना के तहत लोगों के स्वास्थ्य के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है वहीं सरकार दयालु योजना के तहत 25 से 45 आयु वर्ष के व्यक्ति की मृत्यु पर 5 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएगी।

तीन बुजुर्गों को मिला पेंशन का तोहफा

मुख्यमंत्री ने गांव दनियालपुर की श्रीदेवी, सूरजपाल व ओमप्रकाश को बुढ़ापा पेंशन का तोहफा दिया। उन्होंने गांव के विकास पर खर्च की गई राशि का ब्यौरा देते हुए कहा कि गांव के विकास पर अब तक पंचायत के माध्यम से 1 करोड़ 38 लाख रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने ग्राम पंचायत की मांगों को पूरा करते हुए गांव दलियानपुर से डबराना तक डेढ़ किलोमीटर रास्ते को पक्का करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव दनियालपुर में सब हेल्थ सेंटर व बारात घर के अलावा गांव की गलियों, नालियों के साथ-साथ अन्य कार्यों पर 50 लाख का बजट खर्च किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जनसंवाद में बसंत विहार गली नंबर 1 में प्रदूषण करने वाली फैक्ट्री की जांच करने, एक व्यक्ति की मुगल कनाल में बूथ का लम्बित जुर्माना माफ करने के आदेश दिए। 

जनसंवाद कार्यक्रम में एक अन्य व्यक्ति द्वारा रखी गई समस्या पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने अवैध कालोनियों में रजिस्ट्रीयां बंद की है, इसके अलावा 7-ए स्कीम में भी रजिस्ट्रियां नहीं होंंगी।

सीएम से गिफ़्ट पाकर बच्चों के चेहरे खिले

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम में मुस्कान व वंश को जन्मदिन की बधाई और गिफ्ट देते हुए कहा कि 556 परिवारों और 2212 जनसंख्या वाले गांव दनियालपुर में केन्द्र व राज्य सरकार ने बिना खर्ची व पर्ची के 8 सरकारी नौकरियां दी हैं , 

6 लोगों को ऑटोमैटिक प्रणाली से घर बैठे पेंशन देने के साथ-साथ  गांव के 30 लोगों को रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण के आवेदन भी स्वीकृत किए हैं , इन सभी प्रार्थियों को बैंकों के माध्यम से आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी। जब जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सुल्तान सिंह नामक व्यक्ति से आयुष्मान भारत योजना की फीडबैक ली तो इलाज की राशि में अंतर आने पर सीएमओ को जांच करने के उपरांत जल्द रिपोर्ट सौंपने के आदेश भी दिए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now