logo

हरियाणा सरकार सीएचसी व एफपीओ के बेरोजगार युवाओं को देगी ड्रोन पाइलेट ट्रेनिंग का प्रशिक्षण

हरियाणा

भिवानी, 9 फरवरी।   कृषि विभाग द्वारा जिले मे सीएचसी व एफपीओ के बेरोजगार युवाओं को ड्रोन पाइलेट ट्रेनिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस  प्रशिक्षण के लिए 9 से 19 फरवरी तक विभाग के पोर्टल एग्रीहरियाणा पर आवेदन किया जा सकता है।

    सहायक कृषि अभियन्ता नसीब  सिंह धनखड़ ने बताया कि जिला भिवानी के कस्टम हायरिंग सैन्टर (सीएचसी), किसान उत्पादन समुह (एफपीओ) के किसान सदस्यों / बेरोजगार युवाओं को ड्रोन पाइलेट ट्रेनिंग (प्रशिक्षण) देने के लिए कुल 23 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसमे से 8 किसानों का चयन पहले चरण मे किया जा चुका है। अब शेष बचे लक्ष्यों को पुर्ण करने हेतु दुसरे चरण के लिए आनलाईन आवेदन मांगे गए है। ड्रोन पाइलेट ट्रेनिंग लेने के इच्छुक सीएचसी संचालक, एफपीओ सदस्य जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है और जो कम से कम कक्षा 10 पास है तथा जिसके पास वेध पासपोर्ट है, उन्हे दृश्या द्वारा जिला करनाल मे बनाये गये प्रशिक्षण केन्द्र में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। सहायक कृषि अभियन्ता ने बताया कि प्रशिक्षण का खर्च कृषि विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। इच्छुक कस्टम हायरिंग केन्द्र, एफपीओ के किसान सदस्य / बेरोजगार युवा 9 से 19 फरवरी तक कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

उन्होने बताया कि आवेदन की अन्तिम तिथि के बाद 7 दिन के अंदर सहायक कृषि अभियन्ता व उप कृषि निदेशक द्वारा विभागीय दिशा निर्देश व नियमानुसार मेरिट बनाई जाएगी। एक कस्टम हायरिंग सैन्टर (सीएचसी) / किसान उत्पादन समुह (एफपीओ) से केवल एक ही सदस्य का आवेदन मेरिट के आधार पर मान्य होगा। मेरिट मे आने वाले पहले 15 आवेदकों को ड्रोन पाइलेट ट्रेनिंग (प्रशिक्षण) के लिए भेजा जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए किसान किसी भी कार्य दिवस को सहायक कृषि अभियन्ता कार्यालय नई अनाज मण्डी, भिवानी के कार्यालय मे सुबह 9 से सांय 5 बजे तक संपर्क कर सकते है या विभाग के पोर्टल से भी जानकारी ले सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now