Haryana News : हरियाणा में टोल कर्मियों की गुंडागर्दी, व्यक्ति को दौड़ा-दौड़ा कर डंडो से पीटा, तो महिला के साथ किया ये काम... जानें पूरा मामला

Haryana News : हरियाणा के सोनीपत में नेशनल हाइवे पर बने टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
जिसमें टोल प्लाजा पर तैनात कर्मी एक महिला व पुरुष को दौड़ा दौड़ा कर पीटते हुए नजर आ रहे हैं। घटना 3-4 दिन पुरानी बताई जा रही है।
कर्मी उनके हाथों में डंडे हैं और वे महिला को तो बालों से पकड़ कर खींच रहे हैं। वीडियो दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे -44 पर मुरथल से आगे बने भिगान टोल प्लाजा का है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि विवाद के बाद टोल कर्मियों से बचने के लिए एक व्यक्ति भाग रहा है।
उसके पीछे टोल कर्मियों की पूरी भीड़ लग जाती है। व्यक्ति के साथ मारपीट होती है तो महिला उसे छुड़ाने के लिए आती है तो टोल कर्मी उसे भी नहीं बख्शते और हमला कर देते हैं।
करीब 8 से 10 मिनट तक टोल पर महिला और इसके साथ के लोगों से मारपीट का दौर चलता रहा। टोल कर्मी झुंड में डंडे व थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वायरल वीडियो पर लोग भी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर टोल कर्मियों को कानून हाथ में लेकर मारपीट कर हक किसने दिया।
बताया गया है कि भिगान टोल पर हंगामे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।
हालांकि पुलिस द्वारा दोनों पक्षों में समझौता होने ओर किसी प्रकार की शिकायत न होने की बात कह किसी प्रकार की कार्रवाई से इनकार किया गया है।
पलिस अधिकारी वारदात की जानकारी की बात तो स्वीकार रहे हैं, लेकिन कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।