logo

Haryana News बहादुरगढ़ को मिला प्रदेश का प्रथम नशा मुक्ति उपचार सुविधा केंद्र

Haryana

- बहादुरगढ़, 08 फरवरी।  केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ  वीरेंद्र कुमार ने गुरुवार को डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली से बहादुरगढ़ सहित देश भर में 41 नशा मुक्ति उपचार सुविधा केंद्रों का वर्चुअल माध्यम से उदघाटन किया। स्थानीय स्तर पर बहादुरगढ़ के सेक्टर नौ स्थित पॉलिक्लिनिक में  भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा और पूर्व विधायक नरेश कौशिक और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की स्टेट कोऑर्डिनेटर डिंपल यादव की गरिमामयी उपस्थिति में हरियाणा के पहले नशा मुक्ति उपचार सुविधा केंद्र की  विधिवत शुभारंभ हुई। केंद्रीय मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से समारोह को संबोधित किया।

इस अवसर पर मुख्य  अतिथि एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने कहा कि पीएम मोदी के नशामुक्त भारत अभियान के तहत देश भर में नशा मुक्ति उपचार सुविधा केंद्र राष्ट्र को समर्पित किए जा रहे हैं। नशा मुक्ति  अभियान का मुख्य उद्देश्य नशीली दवाओं के आदी हो चुके लोगों को नशा छुड़ाने और युवा पीढ़ी को इस बीमारी से दूर रखने के लिए समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। इस नशा मुक्ति उपचार केंद्र में हर प्रकार के नशे को छुड़ाने के लिए एम्स के विशेषज्ञों के माध्यम से इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार नशा को जडमूल से समाप्त करने की दिशा में कार्य कर रही हैं। साथ ही यह उपचार केंद्र समाज से नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरे को खत्म करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगें।  

उन्होंने कहा कि इस केंद्र के सफल संचालन में स्वास्थ्य विभाग के अलावा सामाजिक संगठनों और आमजन की सहभागिता इस पुनीत कार्य मे अहम भूमिका निभाएगी।   उन्होंने दोहराया
कि कोई भी देश तभी समृद्ध और शक्तिशाली बनता है जब वह नशीली दवाओं के दुरुपयोग से मुक्त होगा। इस दौरान उन्होंने केंद्र  परिसर का दौरा करते हुए केंद्र की बारीकी से जानकारी भी ली।

नशा के खिलाफ सक्रिय भागीदारी निभाए हर वर्ग : कौशिक
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि भारत युवाओं का देश है,देश में 60 फीसदी युवा हैं और युवाओं का देश होने के कारण युवा शक्ति को नशे से बचाना प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने सामाजिक संगठनों का आहवान
किया कि वे नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को जागरूक करें। नशा एक ऐसी बीमारी है, इसकी गिरफ्त में आने वाला व्यक्ति जंजीरों में इस तरह जकड़ जाता है, जिससे बाहर निकलना बहुत मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि यह उपचार केंद्र हरियाणा का पहला केंद्र है, जिसकी शुरुआत बहादुरगढ़ से होने जा रही है।

पूर्व विधायक ने कहा  कि कुछ विरोधी ताकतें सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी कर देश की विकास यात्रा को बाधित करने की कोशिश करती रहती हैं,लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में देश मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है और 2047 तक विकसित भारत बनाने की दिशा में निरंतर अग्रसर  है।
इससे पहले सिविल सर्जन डॉ ब्रहदीप सिंह ने नशा मुक्ति उपचार केंद्र की कार्ययोजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज में इस तरह के केन्द्र बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि नशा समाज को खोखला बनाता है,इसके लिए समाज के हर वर्ग को इस सामाजिक बुराई को दूर करने में सहयोग देना चाहिए। उन्होंने नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री रतन सागर,डॉ पंकज जैन,पूर्व पार्षद जसबीर सैनी,राजेश राठी,नरेश भारद्वाज, सोशल वर्कर अंजू रानी,सार्थक सेवा समिति से कपूर सिंह, राजेश कुमार,भीम प्रणामी,,अमित कुमार, के अलावा केन्द्र के नोडल अधिकारी डॉ नीरज आहूजा,एसएमओ डॉ मधुप सेठी,मनोचिकित्सक डॉ रोहित कुमार भारद्वाज,डॉ ममता त्यागी,पूनम रानी,डा गगन जैन,पीडब्ल्यूडी पूनम रानी,जिला समाज कल्याण अधिकारी  बीरेंद्र यादव,उपाधीक्षक डा देवेंद्र मेघा,सीएमओ डा सुनील कुमार,डा सुनीता,डा गायत्री,डा गरिमा   संदीप जांगड़ा सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram