logo

Haryana News: हरियाणा में आज से नशे के खिलाफ निकाली जाएगी साइक्लोथॉन रैली, इन रास्तों को न करें इस्तेमाल; देखें रूट डायवर्जन प्लान

whatsapp chat click here to check telegram
haryana

Haryana News हरियाणा प्रदेश को नशे की गर्त से बाहर निकालने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा एक नई कवायद आज से शुरू होने जा रही है। इसके तहत राज्य के सभी जिलों में साइकिल रैली निकाली जाएगी। जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज यानी 1 सितंबर को करनाल से हरी झंडी दिखाकर करेंगे। 

सीएम मनोहर लाल का कहना है कि इस साइकिल रैली के जरिए हरियाणा को पूर्ण रूप से नशा मुक्त बनाने व लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने का संकल्प लिया जाएगा। पूरे राज्य में साईकिल रैली निकालने के बाद 25 सितंबर को करनाल में ही इसका समापन होगा।

वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह 

साइक्लोथॉन रैली को लेकर लोगों को यातायात संबंधी किसी भी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े इसके लिए करनाल पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। एडवाइजरी के तहत आमजन को सलाह दी गई है कि साइक्लोथॉन रैली के लिए प्रशासन और जिला पुलिस द्वारा प्रस्तावित किए गए मार्ग पर सफर करने से बचें और वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करते हुए अपने सफर को आसान बनाए।

ये रहेगा रूट

रैली 1 सितंबर को सुबह छह बजे से करनाल के NDRI चौक से शुरू होकर आंबेडकर चौक, पुराने बस अड्डे के पीछे से होते हुए रेलवे रोड, तलवार चौक, हांसी चौक और कैथल रोड होते हुए जुंडला, जलमाना से गुजरकर असंध में प्रवेश करेगी। इसी दिन असंध से मूनक होते हुए पानीपत में प्रवेश करेगी।

लोक कलाकार करेंगे जागरूक

सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम को देखते हुए सभी विभागों ने संबंधित तैयारियां पूरी कर ली हैं ताकि रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों व आम दर्शकों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी का विशेष प्रबंध किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के आगमन से पहले प्रसिद्ध लोक कलाकारों द्वारा नशा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ नुक्कड़-नाटक व लोक गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। रैली में हजारों युवाओं व आम लोगों के भाग लेने की संभावना है। ये सभी अपनी-अपनी साइकिल लेकर इस रैली में शामिल होंगे।

रूट डायवर्जन प्लान भी देखें 

• सुबह 7 बजे से पहले असंध की तरफ से आने वाले वाहन पक्का खेड़ा मोड़ से गुल्लरपुर से होते हुए निसिंग की तरफ जाएंगे।
• सुबह 9 बजे के बाद जींद की तरफ से आने वाले वाहन बाईपास रत्तक चौक से होते हुए चोचड़ा होकर निसिंग की तरफ जाएंगे।
• सुबह 9 बजे के बाद कैथल की तरफ से आने वाले वाहन ढोल चौक असंध से पहले सिल्वर आफ होटल से रत्तक चौक से होते हुए चोचड़ा होकर निसिंग की तरफ जाएंगे। पानीपत की तरफ जाने वाले वाहनों को सफीदों चौक से मोड़कर पानीपत भेजा जाएगा।
• सुबह 9 बजे के बाद असंध शहर से आने वाले वाहनों को सिंह होटल के पास से बाईपास से रत्तक चौक व सफीदों की तरफ मोड़ा जाएगा।
• मूनक से सुबह 10 के बाद कोई भी वाहन असंध की तरफ नहीं आने दिया जाएगा।