logo

Haryana News गांव तलाव में किसानों को समझाई ड्रोन तकनीक

Haryana

झज्जर,09 फरवरी। निकटवर्ती गांव तलाव में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग और जिला उद्यान अधिकारी के सहयोग से भारतीय कृषि अनुसंधान राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन, ब्यूरो, नई दिल्ली द्वारा किसानों को खेतों में ड्रोन के उपयोग की विधियां समझाई गई।

 इस अवसर पर ब्यूरो के वैज्ञानिक डा ईश्वर सिहं और डा पंकज, कनौजिया ने ड्रोन तकनीक का कृषि में उपयोग पर विस्तार से किसानों को जानकारी दी,साथ ही खेतों में ड्रोन का  प्रदर्शन किया गया। एनबीपीजीआर नई दिल्ली के वैज्ञानिकों ने ड्रोन तकनीक का कृषि में उपयोग एवं इसके लाभ के बारे में किसानों को अवगत करवाते हुए ड्रोन से नैनो यूरिया छिडक़ाव के लिए प्रेरित भी किया। 

डीएचओ डा राजेंद्र  सिंह   ने किसानों आहवान किया कि वे ड्रोन विधि अपनाएं। उन्होंने ड्रोन विधि को कृषि विकास में प्रयोग के लिए कारगर बताया। इस दौरान किसानों के खेतों में ड्रोन से नैनो यूरिया एवं नीम तेल का छिडक़ाव का भी प्रदर्शन किया गया।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram