logo

Haryana News Kaithal अप्रैल माह से BPL कार्ड धारक ले सकेंगे सूरजमुखी का तेल

Haryana

कैथल, 8 फरवरी डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि आगामी एक अप्रैल 2024 से प्रदेश के बीपीएल कार्ड धारकों  मांग पर प्रदेश सरकार द्वारा सूरजमुखी का तेल भी उपलब्ध करवाया जाएगा। लोगों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार ने दो साल पहले बीपीएल कार्ड धारकों के लिए आमदनी की लिमिट 1.20 लाख रुपये वार्षिक से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपए करने का निर्णय लिया था।

          डीसी ने कहा कि बीपीएल लिस्ट में नए लाभार्थी जुड़ने से कुछ लाभार्थियों को राशन नहीं मिल पाया था। नए लाभार्थियों को दिए जाने वाले राशन हेतु केंद्र सरकार से अनुमति मिल गई है और बकाया राशन का भी जल्द ही वितरण कर दिया जाएगा। बीपीएल कार्ड धारकों को डीबीटी के माध्यम से सरसों के तेल की कीमत उनके बैंक खातों में भेजी जा रही थी परन्तु लोगों की डिमांड आई है कि उनको डिपो से तेल ही दिया जाए न कि पैसे। इस पर सरकार ने निर्णय लिया है कि अब बीपीएल के लाभार्थियों को सरसों का तेल ही दिया जाएगा। नए वित्त वर्ष एक अप्रैल 2024 से राज्य के बीपीएल कार्ड धारकों को सूरजमुखी का तेल भी देना शुरू किया जाएगा। जिला से आने वाली डिमांड के अनुसार सरसों का तेल और सूरजमुखी का तेल बीपीएल लाभार्थियों को वितरित किया जाएगा।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram