logo

Haryana News- Sirsa शिविर में 140 लोगों की जांची आंखें

Haryana

सिरसा। पिछले 19 सालों से मानव सेवा में समर्पित श्रीरामहंस चरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गांव साहुवाला द्वितीय में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 140 लोगों की आंखों की जांच की गई, जिसमें से 4 आप्रेशन के लिए चयनित किए गए। डा. संदीप दुबे ने शिविर में मरीजों की आंखों की जांच की आर उन्हें देखभाल के लिए उचित परामर्श दिया। डा. दुबे ने बताया कि आंखें परमात्मा की इंसान को अनमोल देन है। 

आंखों के बिना हम संसार कर कल्पना नहीं कर सकते। डा. दुबे ने बताया कि वर्तमान समय में लोग खाली समय में खेलने व परिवार को समय देने की बजाए फोन का इस्तेमाल अधिक करते हैं, जिसकी वजह से उनकी आंखों पर काफी असर पड़ता है। कुछ लोग व अधिकतर युवा अंधेरे में मोबाइल फोन का प्रयोग करते हंै, जिसके कारण आंखों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और आंखों में कई प्रकार की समस्याएं देखने को मिलती हंै। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे समय-समय पर अपनी आंखों की जांच करवाते रहें। 

आंख संबंधी कोई भी दिक्कत होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं, ताकि समय रहते उपचार किया जा सके। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियों का प्रयोग करें और मोबाइल का कम से कम प्रयोग करें, जिससे की आंखों की दृष्टि बेहतर बनी रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now