logo

Haryana News Sirsa- गांव रुपाणा खुर्द के युवा समाजसेवी राकेश गोरछिया को झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने किया सम्मानित

Haryana

चौपटा । खंड के गांव रुपाणा खुर्द के युवा समाजसेवी राकेश गोरछिया को झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने सम्मानित किया । भारत सरकार द्वारा भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान रांची में आयोजित युवा संगम कार्यक्रम के फेज 3 में राकेश गोरछिया सिरसा की तरफ से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं । राकेश ने बताया कि भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान रांची एवं राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र आपस में मिलकर एक दूसरे राज्य के निवासी युवाओं के विचारों, रहन सहन आदि आदान-प्रदान कार्यक्रम चलाया जा रहा है । जिसमें सिरसा जिले से एकमात्र उनका चयन हुआ । 

महामहिम राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने चाय पर चर्चा के दौरान राकेश की निजी तौर पर भी सराहना की एवं उन्हें इसी प्रकार के कार्यों में उत्प्रेरित रहने के लिए उत्साहित किया। इसके उपरांत माननीय राज्यपाल ने सभी का मार्गदर्शन किया। उन्होंने भारत सरकार की इस योजना का युवाओ के लिए महत्व बताने के साथ साथ, सभी धर्मों को एक समान बताते हुए सभी छात्रों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने छात्रों को एक दूसरे का सम्मान करने के लिए भी प्रोत्साहित किया व सभी भाषायों को एक समान मानना की भी प्रेरणा दी । 

लगातार सामाजिक कार्य में अग्रणी है युवा राकेश
आपको बता दें कि युवा समाजसेवी राकेश गोरछिया चौपता क्षेत्र में लगातार सामाजिक कार्य में तत्पर है । रक्तदान शिविर, पौधरोपण, सामाजिक जागरुकता आदि कार्यक्रमों में राकेश अग्रणी भूमिका निभाते हैं । इससे पहले राकेश को उत्कृष्ट समाज सेवा युवा पुरस्कार, रक्तवीर पुरस्कार सहित कई बार सम्मानित किया जा चुका है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now