logo

Haryana News: मामूली कहासुनी बनी मौत का कारण, SPO की पत्नी और बेटे ने की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला

news

Haryana News: हरियाणा पुलिस के एसपीओ की पत्नी और बेटे ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला सम्पत कर ली। यह पलवल के सदर थाना के अंतर्गत रजोलका की घटना है। जहां मां-बेटे में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद दोनों ने बड़ा फैसला लेते हुए आत्महत्या कर ली। जिला नागरिक अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

सदर थाना प्रभारी के अनुसार उन्हें शनिवार रात को यह सूचना मिली कि गांव रजोलका में 43 वर्षीय अनुपमा उर्फ ममता और उसके 20 वर्षीय बेटे योगेश ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है। सूचना मिलते ही वह मोके पर पहुंचे और दोनों को शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया जहां रविवार सुबह पहले योगेश की मौत हो गई और फिर अनुपमा ने भी दम तोड़ दिया।

इस मामले को लेकर जाँच अधिकारी का कहना है कि इन दोनों मां बेटे में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद इन दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया और  मौत हो गई।  बता दें कि योगेश पलवल के एक निजी कॉलेज में फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा था। 

शनिवार रात करीब रात के साढ़े दस बजे अनुपमा के छोटे बेटे विशेष ने अपने ताऊ को सूचना दी कि उसकी मां अनुपम और भाई योगेश ने जहरीला पदार्थ खा लिया है और दोनों की हालत गंभीर है। इसके बाद दोनों को लेकर शहर के निजी अस्पताल में लेकर गए। मृतक अनुपमा का पति सुरेश चंद कैंप थाना में बतौर एसपीओ तैनात है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now