logo

Haryana News गांव पपराला में 31 लाख 68 हजार रूपये की लागत से बने पशु अस्पताल का हुआ उद्घाटन

Haryana

गुहला-चीका, 9 फरवरी  विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। शहर व गांवों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जाता है। करोड़ो रूपये की धनराशि से हल्के में विकासकार्य करवाए जा रहे है। सामुहिक मांगो को प्राथमिता से पूरा किया जा रहा है गांवों में चौपालों, सामुदायिक भवनों, ग्राम ज्ञान केंद्र का निर्माण करवाया जा रहा है। अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी किया जा रहा है।

          विधायक ईश्वर सिंह गांव सिहाली, पपराला तथा लण्डाहेड़ी में आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करने के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। गांव मे पहुचनें पर ग्रामीणो द्वारा विधायक का जोरदार स्वागत भी किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गांव सिहाली में 17 लाख 27 हजार रूपये की धनराशि से सिहाली से पपराला सड़क निमार्ण कार्य पूरा करवाया गया। लगभग 20 लाख रूपये की लागत से लिंक रोड़ सिहाली सड़क की रिपेयर का कार्य पूरा करवाया जाएगा। इसी तरह 26 लाख रूपये की लागत से पाइप लाइन व्यवस्था को दुरूस्त किया गया तथा गांव में टयूबवेल का निर्माण करवाया जाएगा। इस कार्य पर 23 लाख रूपये की धनराशि खर्च होगी। उन्होंने गांव सिहाली के राजकीय प्राथमिक स्कूल में 11 लाख 7 हजार रूपयें की धनराशि से हो रहे विकासकार्यों का शिलान्यास भी किया। उन्होंने गांव के वॉलीबॉल के खिलाडियों को नेट, बॉल, व अन्य सामान भी भेंट किया।

          विधायक ने कहा कि गांव पपराला में डी-प्लान के तहत 2.5 लाख रूपये की लागत से हड्डा रोड़ी की बाउड्रीं वॉल का कार्य पूरा करवाया गया। उन्होंने गांव पपराला में 31 लाख 68 हजार रूपये की लागत से बने पशु हस्पताल का उद्घटान तथा गांव के प्राईमरी स्कूल में 17 लाख 82 हजार रूपये की धनराशि से हो रहे विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। उन्होंने गांव के प्राईमरी स्कूल के विद्यार्थियों को दिए जा रहे मिड-डे-मील का निरीक्षण भी किया। 

          उन्होंने कहा कि गांव लण्डाहेड़ी में 25 लाख 97 हजार रूपये की धनराशि से लण्डाहेड़ी से चौरासों पंजाब सड़क निर्माण कार्य पूरा करवाया गया तथा 26 लाख रुपये की धनराशि से गांव में पाइप लाइन व्यवस्था को दुरुस्त किया गया।  विधायक ने गांव लण्डाहेड़ी के प्राईमरी स्कूल में 11 लाख 7 हजार रुपए की धनराशि से हो रहे विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। उन्होंने गांव लण्डाहेड़ी शहजादपूर में 25 लाख 23 हजार रूपये की धनराशि से पाईप लाइन व नव निर्मित ट्यूबवेल का उद्घाटन भी किया।

          इस अवसर पर एसडीओ इंद्रराज पवार, सरपंच भजनकौर, बबल कुमार, रमेश लाल, कुलदीप सिंह, संदीप सिंह, हरदम सिंह, देशराज, महेंद्र नंबरदार, सुरेंद्र नंबरदार, बचित्तर सिंह, पूर्ण सिंह, बलवान सिंह, गुरमेल सिंह, संदीप सिंह, वजीर सिंह, सुखविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह, सुच्चा सिंह, सागर सिंह, प्रीतम सिंह, लखविंदर सिंह, अमरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram