logo

हरियाणा में पुलिस सब इंस्पेक्टर सस्पेंड, डायल-112 पर लगे दो कच्चे कर्मचारियों को किया टर्मिनेट

whatsapp chat click here to check telegram
हरियाणा में पुलिस सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

-सस्पेंशन और टर्मिनेशन के पीछे ये है बड़ी वजह...

हरियाणा में कुछ दिन पहले डायल-112  के पुलिस कर्मियों द्वारा एक पिकअप चालक को रोककर उससे पैसे मांगने और पैसे नहीं देने पर बुरी तरह से पिटाई की वीडियो वायरल हुई थी। इस वीडियो पर एक्शन लेते एसपी ने सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया है तो वहीं डायल-112 पर ही तैनात दो कच्चे कर्मियों को टर्मिनेट कर दिया है। 

बता दें कि चार दिन पहले जींद में गोहाना रोड पर लुदाना टोल के पास डायल-112 पर तैनात पुलिस कर्मियों ने एक पिकअप चालक को रूकवाया था। पुलिस कर्मियों ने पिकअप चालक से पैसे की डिमांड की। पैसे नहीं देने पर पिकअप चालक को डंडों के साथ बुरी तरह से पीटा गया। राहगीर ने इसकी वीडियो बना ली और इसे वायरल कर दिया था। 


वायरल वीडियो में पुलिस कर्मी युवक को मारते हुए डायल 112 के व्हीकल में जबरदस्ती डालने की कोशिश करते भी दिखाई दे रहे हैं

। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है की 3 पुलिस वाले एक नौजवान को बीच सड़क डंडो से बेहरहमी से पिट रहे है 
युवक जोर जोर से बचाओ - बचाओ चिल्ला रहा है और 3 पुलिस वाले उस युवक को मारते हुए डायल 112 के व्हीकल में जबरदस्ती डालने की कोशिश कर रहे है। 

जिस व्यक्ति को पीटा गया, उसका नाम मनजीत था और गांव कर्मगढ़ था। 
युवक के परिजनों के अनुसार मनजीत पिक अप गाड़ी में जींद से सोनीपत की तरफ जा रहा था, पुलिस वालो ने गाड़ी रोक कर मनजीत से 2000 रूपये मांगे, मनजीत के रूपये देने से मना करने पर पुलिस वालो ने उसे गाड़ी से उतार कर बुरी तरह मारा। 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिला पुलिस कप्तान ने एक्शन लिया और उस दौरान ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया। ड्यूटी पर ही तैनात दो कच्चे कर्मियों को बर्खास्त कर दियाग या है।