logo

हरियाणा के राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का फेसबुक पेज हैक, ट्वीट कर दी जानकारी

whatsapp chat click here to check telegram
NEWS


-दीपेंद्र हुड्डा के पिता पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का पेज भी कुछ दिन पहले हुआ था हैक 

हरियाणा के राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का फेसबुक पेज हैक हो गया है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- मेरा आधिकारिक फेसबुक पेज हैक हो गया है। मेरे कार्यालय स्टाफ द्वारा इसको दोबारा से हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पेज रिकवर होने पर आपको फिर जानकारी देंगे। बता दें कि इससे पहले उनके पिता पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का फेसबुक पेज भी हैक हो चुका है। 


दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा के फेसबुक पेज पर 10 लाख फॉलोअर है। वे सिर्फ 6 लोगों को ही फॉलो करते हैं। समय-समय पर वे अपने फॉलोअर्स के लिए सूचनाएं और पोस्ट डालते रहते हैं। अंतिम पोस्ट 4 दिन पहले डाली गई थी जिसमें उन्होंने सरपंचों द्वारा कांग्रेस पार्टी जॉइन करने के बारे में पोस्ट किया था।


पूर्व सीएम का भी फेसबुक पेज हो चुका हैक
करीब ३ दिन पहले हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का फेसबुक पेज भी हैक कर लिया था। हैकरों ने पूर्व सीएम की फोटो हटाकर एक पोस्ट भी की थी और प्रोफाइल पिक की जगह हृश्वङ्खस् लोगो लगा दिया। वहीं 2 साल पहले भी पूर्व सीएम का ट्विटर अकाउंट हैक हो चुका है। अकाउंट के प्रोफाइल में छेड़छाड़ कर भूपेंद्र के साथ @iLove Albaik लिख दिया गया था।