logo

Haryana Roadways AC Bus : हरियाणा के इस जिले के लोगों को अब सफर में नहीं लगेगी गर्मी, रोडवेज ने HVAC बसों को रूट पर उतारा

whatsapp chat click here to check telegram
Haryana Roadways

Haryana Roadways AC Bus : हरियाणा रोडवेज लोगों की सुविधा के लिए निरंतर बसें चलाता।  हाल ही में लम्बे इंतजार के बाद आज करनाल डिपो से नई नवेली दोनो HVAC बसों को रूट पर उतार दिया गया है। 

एक बस को करनाल से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व दूसरी को राजकीय राजधानी चण्डीगढ़ के लिए सुबह 10 बजे रवाना किया गया।

  जल्द ही दूसरे डिपो से भी HVAC बसों का संचालन किया जाएगा। जल्द ही इन दोनो HVAC बसों की पूर्ण समय सारिणी से आप सबको अवगत करवाया जाएगा।